ETV Bharat / state

सतपाल महाराज और हरक ने किया खादी हाट का शुभारंभ, जानिए खासियत - Cabinet Minister Harak Singh Rawat

देहरादून के राजपुर रोड पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और हरक सिंह रावत ने खादी हाट का शुभारंभ किया.

Dehradun Khadi Haat
Dehradun Khadi Haat
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 5:59 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और हरक सिंह रावत ने खादी हाट का शुभारंभ किया. यह खादी हाट देहरादून के राजपुर रोड पर शुरू की गई है. यहां खादी उत्पादों के साथ ही लोग अन्य पहाड़ी उत्पादों की खरीदारी भी कर सकेंगे.

सतपाल महाराज और हरक ने किया खादी हाट का शुभारंभ.

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने खादी हाट की ईटीवी भारत से जमकर सराहना की. उन्होंने इसे खादी उत्पादों और पहाड़ी उत्पादों को एक बेहतर बाजार दिलाने के लिए एक बेहतरीन पहल करार दिया है. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि अबतक लोग पहाड़ में होने वाली बिच्छू घास को नहीं पहचानते थे. अब बिच्छू घास से शॉल, स्वेटर इत्यादि तैयार हो रहे हैं, जिससे बिच्छू घास की महत्ता को अब देशभर में पहचाना जाएगा.

पढ़ें- निरंजनी और आनंद अखाड़े में 52 फीट की धर्मध्वजा स्थापित, कुंभ मेले का आगाज

वहीं, खादी हाट के शुभारंभ के लिए पहुंचे कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने भी इस पहल की जमकर सराहना की. उन्होंने खादी हाट को प्रदेश के पारंपरिक उत्पादों के लिए एक बेहतर बाजार करार दिया. साथ ही इस शुरुआत के लिए उन्होंने खादी हाट की संचालिक कविता की भी जमकर सराहना की.

देहरादून: राजधानी देहरादून में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और हरक सिंह रावत ने खादी हाट का शुभारंभ किया. यह खादी हाट देहरादून के राजपुर रोड पर शुरू की गई है. यहां खादी उत्पादों के साथ ही लोग अन्य पहाड़ी उत्पादों की खरीदारी भी कर सकेंगे.

सतपाल महाराज और हरक ने किया खादी हाट का शुभारंभ.

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने खादी हाट की ईटीवी भारत से जमकर सराहना की. उन्होंने इसे खादी उत्पादों और पहाड़ी उत्पादों को एक बेहतर बाजार दिलाने के लिए एक बेहतरीन पहल करार दिया है. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि अबतक लोग पहाड़ में होने वाली बिच्छू घास को नहीं पहचानते थे. अब बिच्छू घास से शॉल, स्वेटर इत्यादि तैयार हो रहे हैं, जिससे बिच्छू घास की महत्ता को अब देशभर में पहचाना जाएगा.

पढ़ें- निरंजनी और आनंद अखाड़े में 52 फीट की धर्मध्वजा स्थापित, कुंभ मेले का आगाज

वहीं, खादी हाट के शुभारंभ के लिए पहुंचे कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने भी इस पहल की जमकर सराहना की. उन्होंने खादी हाट को प्रदेश के पारंपरिक उत्पादों के लिए एक बेहतर बाजार करार दिया. साथ ही इस शुरुआत के लिए उन्होंने खादी हाट की संचालिक कविता की भी जमकर सराहना की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.