ETV Bharat / state

सर्वजन स्वराज पार्टी की 10 लोगों ने ली सदस्यता, बढ़ रहा कुनबा - Sarvajan Swaraj Party

प्रदेश में 2022 में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. वहीं सर्वजन स्वराज पार्टी ने भी प्रदेश में सदस्यता अभियान तेज कर दिया है.

party
विधानसभा चुनाव
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 2:11 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में 2022 में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीति सरगर्मी तेज हो गई है. प्रदेश में सर्वजन स्वराज पार्टी, आम आदमी पार्टी और यूकेडी की तर्ज पर अपने कुनबे को बढ़ाने में लगी हुई है. भाजपा युवा मोर्चा से महामंत्री दुर्गा यादव समेत 10 लोगों ने शनिवार को सर्वजन स्वराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

नेहरू कॉलोनी स्थित पार्टी कार्यालय में प्रदेश महामंत्री डीके पाल ने कहा कि पार्टी शहर से गांव तक सदस्यता अभियान चलाने जा रही है. पार्टी ने तीन महीनों में तीस हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने सरकार पर युवाओं को रोजगार मुहैया न कराने का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी आंदोलन करने की रणनीति तैयार कर रही है.

उन्होंने कहा कि रोजगार दिलाने से लेकर पलायन रोकने को लेकर सरकार पूरी तरह से मौन बैठी हुई है. उन्होंने लॉकडाउन के दौरान उत्तराखंड लौटे प्रवासियों को लेकर भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वापस लौटे युवा रोजगार को लेकर परेशान हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 80 फीसदी रोजगार युवाओं को मिलना चाहिए.

पढ़ें: राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष ने लिया जायजा, धान क्रय केंद्रों में तौल शुरू

भाजपा युवा मोर्चा छोड़कर सर्वजन स्वराज पार्टी में शामिल हुए दुर्गा यादव ने कहा कि, 16 साल भाजपा के साथ मिलकर उन्होंने कार्य किया. लेकिन कई ऐसी चीजें थी जो पार्टी जनहित में नहीं कर रही थी. जिस कारण उन्होंने भाजपा छोड़कर आदर्शों पर चलने वाली सर्वजन स्वराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है.

देहरादून: उत्तराखंड में 2022 में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीति सरगर्मी तेज हो गई है. प्रदेश में सर्वजन स्वराज पार्टी, आम आदमी पार्टी और यूकेडी की तर्ज पर अपने कुनबे को बढ़ाने में लगी हुई है. भाजपा युवा मोर्चा से महामंत्री दुर्गा यादव समेत 10 लोगों ने शनिवार को सर्वजन स्वराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

नेहरू कॉलोनी स्थित पार्टी कार्यालय में प्रदेश महामंत्री डीके पाल ने कहा कि पार्टी शहर से गांव तक सदस्यता अभियान चलाने जा रही है. पार्टी ने तीन महीनों में तीस हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने सरकार पर युवाओं को रोजगार मुहैया न कराने का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी आंदोलन करने की रणनीति तैयार कर रही है.

उन्होंने कहा कि रोजगार दिलाने से लेकर पलायन रोकने को लेकर सरकार पूरी तरह से मौन बैठी हुई है. उन्होंने लॉकडाउन के दौरान उत्तराखंड लौटे प्रवासियों को लेकर भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वापस लौटे युवा रोजगार को लेकर परेशान हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 80 फीसदी रोजगार युवाओं को मिलना चाहिए.

पढ़ें: राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष ने लिया जायजा, धान क्रय केंद्रों में तौल शुरू

भाजपा युवा मोर्चा छोड़कर सर्वजन स्वराज पार्टी में शामिल हुए दुर्गा यादव ने कहा कि, 16 साल भाजपा के साथ मिलकर उन्होंने कार्य किया. लेकिन कई ऐसी चीजें थी जो पार्टी जनहित में नहीं कर रही थी. जिस कारण उन्होंने भाजपा छोड़कर आदर्शों पर चलने वाली सर्वजन स्वराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.