देहरादून: चुनाव आयोग ने अल्मोड़ा जिले की सल्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तरीख की घोषणा कर दी है. उपचुनाव के तारीख की घोषणा होते ही कांग्रेस और बीजेपी चुनावी तैयारी में जुट गई है. वहीं, सर्वजन स्वराज पार्टी भी अभी सल्ट उपचुनाव में अपना प्रत्याशी उतारने जा रही है.
सल्ट उपचुनाव में सर्वजन स्वराज पार्टी भी अपना भाग्य अजमाने जा रही है. पार्टी ने उपचुनाव की तैयारी भी शुरू कर दी है. इसी क्रम में आठ मोर्च को गैरसैंण से सर्वजन स्वराज पार्टी स्वर्गीय वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की मूर्ति पर माल्यार्पण उत्तराखंड स्वराज यात्रा शुरू होने के जा रही है.
पढ़ें- सुबह-सवेरे तीरथ के घर पहुंचीं नाराज किन्नर अखाड़ा प्रमुख, सपरिवार मुख्यमंत्री ने यूं किया सत्कार
सर्वजन स्वराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेश्वर भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड स्वराज यात्रा में स्टार प्रचारक के रूप में उत्तराखंड की बेटी सपना भट्ट का चयन किया गया. आदिबद्री मठ के महामंडलेश्वर के नेतृत्व में साध्वी निर्मल गिरी ने पार्टी की सदस्यता ली थी. अब साध्वी निर्मल गिरी पार्टी का प्रचार प्रसार करने के साथ ही महिला संगठन को मजबूती प्रदान करेगी. सरकार घाट के लोगों की मांग पूरी करे. यदि ऐसा नहीं करती तो उनकी पार्टी घाट क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ा आंदोलन करेगी.
बता दें कि बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन के बाद अल्मोड़ा जिले की सल्ट विधानसभा सीट खाली हुई है. जिस पर 17 अप्रैल को मतदान होना है. इस उप चुनाव में सर्वजन स्वराज पार्टी भी अपना उम्मीदवार उतारेगी.