देहरादून: संत शिरोमणि गुरु रविदास सभा समिति के कार्यकर्ताओं ने लैंसडौन चौक पर मसूरी विधायक गणेश जोशी और रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ का पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाजी की और अपना आक्रोश व्यक्त किया.
इस दौरान शिरोमणि गुरु रविदास सभा समिति के अध्यक्ष उमेश कुमार ने कहा कि मसूरी विधायक गणेश जोशी और रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने अपने लेटर हेड पर शासन को यह लिख कर दिया कि प्रमोशन में आरक्षण को समाप्त किया जाए.
पढ़े: उग्र हुआ जनरल ओबीसी एसोसिएशन का विरोध, विभागों में कर रहे छापेमारी, बायोमेट्रिक सिस्टम तोड़ा
समिति के कार्यकर्ताओं ने कहा कि ऐसा करके दोनों विधायकों ने संविधान के विपरीत कार्य करके समाज के अनुसूचित जाति और जनजाति समाज के लोगों के साथ अन्याय किया है. ऐसे में समाज के विभिन्न संगठन और कर्मचारी संगठन इसकी घोर निंदा करते हुए दोनों विधायकों से त्यागपत्र की मांग करते हैं.
दरअसल, प्रमोशन में आरक्षण समाप्त करने की मांग को लेकर उत्तराखंड जनरल-ओबीसी एंप्लाइज एसोसिएशन के कर्मचारी बीते 4 दिनों से आंदोलनरत हैं. ऐसे में एससी/एसटी कर्मियों और जनरल-ओबीसी कर्मचारियों के बीच तल्खियां देखने को मिल रही है. एक तरफ जनरल-ओबीसी कर्मचारी 'नो वर्क' 'नो पे' के शासनादेश के बावजूद मांगों को लेकर डटे हुए हैं तो वही एससी/एसटी संवर्ग के कर्मचारी सरकार का पूरा सहयोग कर रहे हैं.