ETV Bharat / state

यूनियन के चुनाव को लेकर सफाई कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन - dehradun sanitation workers news

राष्ट्रीय सफाई मजदूर संघ के बैनर तले सफाई कर्मचारियों ने सफाई कर्मचारी यूनियन के चुनाव को लेकर नगर निगम में प्रदर्शन किया. साथ ही नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर चुनाव की तारीखों का ऐलान करने के लिए बुधवार तक का समय दिया है.

sanitary-workers-demonstrated
sanitary-workers-demonstrated
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 10:22 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 8:28 PM IST

देहरादून: राष्ट्रीय सफाई मजदूर संघ के बैनर तले सफाई कर्मचारियों ने नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही हल्ला बोल के नारे लगाते हुए सफाई कर्मचारी यूनियन के चुनाव को लेकर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा. वहीं नगर आयुक्त ने मौके पर पहुंच कर सफाई कर्मचारियों को बुधवार तक का समय दिया है. अगर बुधवार को चुनाव की तारीख निर्धारित नहीं होती है तो सफाई कर्मचारी यूनियन ने चेतावनी दी है कि वो कार्य बहिष्कार करने को मजबूर होंगे.

वहीं, नगर अध्यक्ष ने नगर आयुक्त पर आरोप लगाया कि चुनाव होने अनिवार्य हैं क्योंकि सफाई कर्मचारियों की पीड़ा कोई सुन नहीं रहा है. वर्तमान अध्यक्ष और सचिव सफाई कर्मचारियों के शोषण में लगे हुए हैं. जब रक्षक ही भक्षक बन रहा है तो कर्मचारी किसके पास जाएंगे. जिसके चलते चुनाव होने चाहिए. चुनाव के बाद सफाई कर्मचारियों की पीड़ा सुनने वाला तो होगा.

सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन.

ये भी पढ़ेंः बेरोजगार आउटसोर्सिंग कर्मियों को महिला एवं बाल विकास विभाग देगा नियुक्ति

वहीं, सफाई मजदूर संघ के नगर अध्यक्ष सोनू खैरवाल ने कहा कि निगम प्रशासन सफाई कर्मचारियों के चुनाव नहीं करा रहा है. दो साल में चुनाव होने थे लेकिन चार साल से हमें आश्वासन दिया जा रहा है, लेकिन चुनाव नहीं हो रहे हैं. हमारी नगर आयुक्त से मांग थी कि 2019 में हमने मांग उठाई थी, उसके बाद नगर आयुक्त ने हमें तारीख दी थी. लेकिन नगर आयुक्त चुनाव नहीं करा पाए थे. वहीं कोविड-19 महामारी की स्थिति थोड़ी सामान्य होने के बाद दोबारा आवाज उठाई गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी नगर आयुक्त से वार्ता हुई है और हमें बुधवार तक का आश्वासन दिया है.

देहरादून: राष्ट्रीय सफाई मजदूर संघ के बैनर तले सफाई कर्मचारियों ने नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही हल्ला बोल के नारे लगाते हुए सफाई कर्मचारी यूनियन के चुनाव को लेकर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा. वहीं नगर आयुक्त ने मौके पर पहुंच कर सफाई कर्मचारियों को बुधवार तक का समय दिया है. अगर बुधवार को चुनाव की तारीख निर्धारित नहीं होती है तो सफाई कर्मचारी यूनियन ने चेतावनी दी है कि वो कार्य बहिष्कार करने को मजबूर होंगे.

वहीं, नगर अध्यक्ष ने नगर आयुक्त पर आरोप लगाया कि चुनाव होने अनिवार्य हैं क्योंकि सफाई कर्मचारियों की पीड़ा कोई सुन नहीं रहा है. वर्तमान अध्यक्ष और सचिव सफाई कर्मचारियों के शोषण में लगे हुए हैं. जब रक्षक ही भक्षक बन रहा है तो कर्मचारी किसके पास जाएंगे. जिसके चलते चुनाव होने चाहिए. चुनाव के बाद सफाई कर्मचारियों की पीड़ा सुनने वाला तो होगा.

सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन.

ये भी पढ़ेंः बेरोजगार आउटसोर्सिंग कर्मियों को महिला एवं बाल विकास विभाग देगा नियुक्ति

वहीं, सफाई मजदूर संघ के नगर अध्यक्ष सोनू खैरवाल ने कहा कि निगम प्रशासन सफाई कर्मचारियों के चुनाव नहीं करा रहा है. दो साल में चुनाव होने थे लेकिन चार साल से हमें आश्वासन दिया जा रहा है, लेकिन चुनाव नहीं हो रहे हैं. हमारी नगर आयुक्त से मांग थी कि 2019 में हमने मांग उठाई थी, उसके बाद नगर आयुक्त ने हमें तारीख दी थी. लेकिन नगर आयुक्त चुनाव नहीं करा पाए थे. वहीं कोविड-19 महामारी की स्थिति थोड़ी सामान्य होने के बाद दोबारा आवाज उठाई गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी नगर आयुक्त से वार्ता हुई है और हमें बुधवार तक का आश्वासन दिया है.

Last Updated : Feb 16, 2021, 8:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.