ETV Bharat / state

सपा के प्रदेश प्रभारी ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक, चुनाव के लिए तैयार रहने का आह्वान

author img

By

Published : Nov 9, 2021, 9:34 AM IST

समाजवादी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. वहीं समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राजेंद्र चौधरी ने देहरादून में पार्टी की बैठक ली. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि चुनाव के लिए तैयार रहें.

dehradun
सपा बैठक

देहरादून: प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासत गर्मा गई है. वहीं सभी पार्टियों के नेताओं के दौरे शुरू हो गये हैं. समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राजेंद्र चौधरी देहरादून पहुंचे और पार्टी के प्रदेश कार्यालय में 2022 के चुनावों को लेकर प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में भाग लिया. बैठक देर शाम तक चलती रही.

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी ने प्रदेश की सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, ऐसे में राजेंद्र चौधरी ने बैठक में पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि 2022 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को सही दिशा में ले जाना है. इस दौरान उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों को एकजुटता से 2022 की चुनावी तैयारियों में जुटने का आह्वान किया है. राजेंद्र चौधरी ने कहा कि इससे पहले भी दो माह पूर्व रुद्रपुर में भी एक बैठक आयोजित की गई थी.

सपा के प्रदेश प्रभारी ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक.

पढ़ें-'एक शाम शहीदों के नाम' कार्यक्रम में शहीद आंदोलनकारियों को दी गई श्रद्धांजलि, CM ने भी किया नमन

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कई बार कहा है कि पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव में सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारेगी. उन्होंने प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में अनदेखी किए जाने से नाराज पदाधिकारियों को भी साधने की कोशिश की और गिले-शिकवे भुला कर 2022 के चुनाव के लिए तैयार रहने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना की पूर्व संध्या पर समाजवादी पार्टी ने निश्चय लिया है कि हम विकल्प की दिशा में उतर कर जनता के हित में काम करेंगे.

देहरादून: प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासत गर्मा गई है. वहीं सभी पार्टियों के नेताओं के दौरे शुरू हो गये हैं. समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राजेंद्र चौधरी देहरादून पहुंचे और पार्टी के प्रदेश कार्यालय में 2022 के चुनावों को लेकर प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में भाग लिया. बैठक देर शाम तक चलती रही.

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी ने प्रदेश की सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, ऐसे में राजेंद्र चौधरी ने बैठक में पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि 2022 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को सही दिशा में ले जाना है. इस दौरान उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों को एकजुटता से 2022 की चुनावी तैयारियों में जुटने का आह्वान किया है. राजेंद्र चौधरी ने कहा कि इससे पहले भी दो माह पूर्व रुद्रपुर में भी एक बैठक आयोजित की गई थी.

सपा के प्रदेश प्रभारी ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक.

पढ़ें-'एक शाम शहीदों के नाम' कार्यक्रम में शहीद आंदोलनकारियों को दी गई श्रद्धांजलि, CM ने भी किया नमन

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कई बार कहा है कि पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव में सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारेगी. उन्होंने प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में अनदेखी किए जाने से नाराज पदाधिकारियों को भी साधने की कोशिश की और गिले-शिकवे भुला कर 2022 के चुनाव के लिए तैयार रहने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना की पूर्व संध्या पर समाजवादी पार्टी ने निश्चय लिया है कि हम विकल्प की दिशा में उतर कर जनता के हित में काम करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.