ETV Bharat / state

पुराने ट्रंचिंग ग्राउंड के पास बनेगा प्रदेश का पहला डिजिटल सैन्य धाम, नगर निगम ने फाइनल की जमीन

author img

By

Published : Feb 25, 2020, 7:36 PM IST

सोमवार को देहरादून मेयर और नगर आयुक्त ने ट्रंचिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया था. इसके बाद ही नगर निगम ने ट्रंचिंग ग्राउंड के पास सैन्य धाम बनाने का निर्णय लिया है. जिसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी.

dehradun
देहरादून

देहरादून: प्रदेश के पांचवें धाम के रुप में सैन्य धाम बनाने को लेकर देहरादून नगर निगम ने भूमि चिन्हित कर ली है. सैन्य धाम बनाने के लिए सहस्त्रधारा रोड स्थित पुराने ट्रंचिंग ग्राउंड के पास चार एकड़ भूमि पर मुहर लग गई है. हालांकि आखिरी निर्णय शासन स्तर से ही लिया जाएगा. शासन के अंतिम निर्णय के बाद सैन्य धाम बनने का काम शुरू कर दिया जाएगा.

नगर निगम ने जमीन की फाइनल

सोमवार को मेयर सुनील उनियाल गामा और नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने सहस्त्रधारा रोड स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया था. इससे पहले नगर निगम ने हनुत सिंह की समाधि के पास शिप्रा विहार में 50 बीघा भूमि चयनित की थी. लेकिन वहां जमीन काफी उबड़-खाबड़ थी, जिस वजह से निगम कहीं और जमीन तलाश रही थी. इसके बाद ट्रंचिंग ग्राउंड के पास चार एकड़ जमीन को चयनित करके भूमि पर जल्द ही सैन्य धाम बनाया जाएगा.

पढ़ें- उत्तराखंडः शराब के दाम और महंगाई को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, त्रिवेंद्र सरकार का फूंका पुतला

बता दें कि कारगिल दिवस पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य में चार धामों के बाद एक और सैन्यधाम बनाने की घोषणा की थी. मुख्यमंत्री ने ऐलान किया था कि यह धाम पूरी तरह से डिजिटल होगा और इसमें साल 1947 के बाद देश की रक्षा के लिए कुर्बानी देने वाले हर सैनिक का नाम दर्ज किया जाएगा. एक क्लिक पर हर सैनिक का पूरा बायोडाटा उपलब्ध हो सकेगा.

पढ़ें- एक बार फिर लगेगा बीजेपी कार्यालय में 'दरबार', 28 को जनता से मिलेंगे उच्च शिक्षा मंत्री

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि सैन्य धाम की जगह चिन्हित करने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई थी. सैन्यधाम के लिए कई स्थानों का निरीक्षण किया था. इसमें से एक सहस्त्रधारा रोड पर पुराना ट्रंचिंग ग्राउंड भी था. निरीक्षण के दौरान देखने में आया था कि ये जमीन सैन्य धाम के लिए उपयुक्त हो सकती है, क्योंकि यहां कुछ स्थान पर कूड़ा नहीं डाला जाता था. ऐसे में यहां इमारत का निर्माण हो सकता है. वहीं जहां कूड़ा जाता था, वहां साफ-सफाई करके जमीन में सुधार लाया जा सकता है. नगर निगम ने इस जमीन को सैद्धांतिक रूप में स्वीकार किया है. यह रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी और शासन के अंतिम निर्णय के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

देहरादून: प्रदेश के पांचवें धाम के रुप में सैन्य धाम बनाने को लेकर देहरादून नगर निगम ने भूमि चिन्हित कर ली है. सैन्य धाम बनाने के लिए सहस्त्रधारा रोड स्थित पुराने ट्रंचिंग ग्राउंड के पास चार एकड़ भूमि पर मुहर लग गई है. हालांकि आखिरी निर्णय शासन स्तर से ही लिया जाएगा. शासन के अंतिम निर्णय के बाद सैन्य धाम बनने का काम शुरू कर दिया जाएगा.

नगर निगम ने जमीन की फाइनल

सोमवार को मेयर सुनील उनियाल गामा और नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने सहस्त्रधारा रोड स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया था. इससे पहले नगर निगम ने हनुत सिंह की समाधि के पास शिप्रा विहार में 50 बीघा भूमि चयनित की थी. लेकिन वहां जमीन काफी उबड़-खाबड़ थी, जिस वजह से निगम कहीं और जमीन तलाश रही थी. इसके बाद ट्रंचिंग ग्राउंड के पास चार एकड़ जमीन को चयनित करके भूमि पर जल्द ही सैन्य धाम बनाया जाएगा.

पढ़ें- उत्तराखंडः शराब के दाम और महंगाई को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, त्रिवेंद्र सरकार का फूंका पुतला

बता दें कि कारगिल दिवस पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य में चार धामों के बाद एक और सैन्यधाम बनाने की घोषणा की थी. मुख्यमंत्री ने ऐलान किया था कि यह धाम पूरी तरह से डिजिटल होगा और इसमें साल 1947 के बाद देश की रक्षा के लिए कुर्बानी देने वाले हर सैनिक का नाम दर्ज किया जाएगा. एक क्लिक पर हर सैनिक का पूरा बायोडाटा उपलब्ध हो सकेगा.

पढ़ें- एक बार फिर लगेगा बीजेपी कार्यालय में 'दरबार', 28 को जनता से मिलेंगे उच्च शिक्षा मंत्री

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि सैन्य धाम की जगह चिन्हित करने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई थी. सैन्यधाम के लिए कई स्थानों का निरीक्षण किया था. इसमें से एक सहस्त्रधारा रोड पर पुराना ट्रंचिंग ग्राउंड भी था. निरीक्षण के दौरान देखने में आया था कि ये जमीन सैन्य धाम के लिए उपयुक्त हो सकती है, क्योंकि यहां कुछ स्थान पर कूड़ा नहीं डाला जाता था. ऐसे में यहां इमारत का निर्माण हो सकता है. वहीं जहां कूड़ा जाता था, वहां साफ-सफाई करके जमीन में सुधार लाया जा सकता है. नगर निगम ने इस जमीन को सैद्धांतिक रूप में स्वीकार किया है. यह रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी और शासन के अंतिम निर्णय के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.