ETV Bharat / state

विकासनगर का साहिया बाजार रेड जोन से हुआ मुक्त - Sahia Bazar free from red zone

विकासनगर का साहिया बाजार पिछले 14 दिनों से रेड जोन में था. अब ये रेड जोन से मुक्त हो गया है.

Sahia Bazar opens 15 days later
साहिया बाजार में कोरोना की उड़ाई धज्जिया
author img

By

Published : May 21, 2021, 2:29 PM IST

विकासनगर: प्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर 25 मई तक कर्फ्यू लगाने की घोषणा की गई है. जिसमें विकासनगर का साहिया बाजार पिछले 14 दिनों से रेड जोन में था. अब ये रेड जोन से मुक्त हो गया है. बाजार खुलने से लोगों की भीड़ उमड़ी जिसमें कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाईं तो बाजार में कुछ दुकानें और बैंक खोले गये.

साहिया बाजार पिछले 14 दिनों से कोरोना संक्रमण के अधिक मामले आने पर जिलाधिकारी ने रेड जोन घोषित करने की संस्तुति की थी. जिसमें सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान वह बैंक, डाकघर बंद थे. लेकिन संक्रमण के मामले इन 14 दिनों में कम होने के साथ सहिया बाजार को रेड जोन से मुक्त किया तो वहीं साहिया बाजार में कुछ छोटी बड़ी दुकानें खुली रहीं. बैंकों के खुलने से लोगों ने बैंकों के आगे भीड़ लगा दी. इस पर तहसील प्रशासन ने सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए लोगों को जागरूक किया. साथ ही बैंकों में लेनदेन करने वाले लोगों के लिए टोकन उपलब्ध कराए.

पढ़ें: देवभूमि पर फिर आई आफत! कई जिलों में भारी बारिश से तबाही

बैंक पहुंचे बराड़ गांव के मजदूरी करने वाले दौलत राम ने बताया कि पिछले 15 दिनों से सभी दुकानें, बैंक सब बंद होने के चलते पैसा नहीं निकाल पा रहे थे. बैंक खुले हैं तो पैसा निकालना है और घर की जरूरत का सामान खरीद कर ले आए.

विकासनगर: प्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर 25 मई तक कर्फ्यू लगाने की घोषणा की गई है. जिसमें विकासनगर का साहिया बाजार पिछले 14 दिनों से रेड जोन में था. अब ये रेड जोन से मुक्त हो गया है. बाजार खुलने से लोगों की भीड़ उमड़ी जिसमें कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाईं तो बाजार में कुछ दुकानें और बैंक खोले गये.

साहिया बाजार पिछले 14 दिनों से कोरोना संक्रमण के अधिक मामले आने पर जिलाधिकारी ने रेड जोन घोषित करने की संस्तुति की थी. जिसमें सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान वह बैंक, डाकघर बंद थे. लेकिन संक्रमण के मामले इन 14 दिनों में कम होने के साथ सहिया बाजार को रेड जोन से मुक्त किया तो वहीं साहिया बाजार में कुछ छोटी बड़ी दुकानें खुली रहीं. बैंकों के खुलने से लोगों ने बैंकों के आगे भीड़ लगा दी. इस पर तहसील प्रशासन ने सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए लोगों को जागरूक किया. साथ ही बैंकों में लेनदेन करने वाले लोगों के लिए टोकन उपलब्ध कराए.

पढ़ें: देवभूमि पर फिर आई आफत! कई जिलों में भारी बारिश से तबाही

बैंक पहुंचे बराड़ गांव के मजदूरी करने वाले दौलत राम ने बताया कि पिछले 15 दिनों से सभी दुकानें, बैंक सब बंद होने के चलते पैसा नहीं निकाल पा रहे थे. बैंक खुले हैं तो पैसा निकालना है और घर की जरूरत का सामान खरीद कर ले आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.