ETV Bharat / state

मसूरी: रस्किन बॉन्ड ने ऐसे मनाया 86वां जन्मदिन, फैन्स का जताया आभार

मशहूर लेखक रस्किन बॉन्ड ने मसूरी में परिजनों संग सादगी से अपना जन्मदिन मनाया.

Ruskin Bond celebrated his birthday
रस्किन बॉन्ड ने मनाया 86वां जन्मदिन.
author img

By

Published : May 19, 2020, 8:48 PM IST

Updated : May 20, 2020, 10:59 AM IST

मसूरी: विश्वप्रसिद्ध अंग्रेजी लेखक और बच्चों के चहेते पद्मश्री, पद्मभूषण रस्किन बॉन्ड ने मसूरी में अपना 86वां जन्मदिन मनाया. लंढौर इलाके में रस्किन बॉन्ड ने परिजनों के साथ बेहद सादगी से जन्मदिन मनाया. जन्मदिन के मौके पर उन्होंने अपने फैन्स के लिए 'मिरेकल एट हैप्पी मार्केट' किताब समर्पित किया है. यह किताब मसूरी के पुराने टिहरी बस स्टैंड के आधार पर लिखी गई है.

रस्किन बॉन्ड ने ऐसे मनाया 86वां जन्मदिन.

इसके साथ ही युवा सिंगर को प्रोत्साहित करने के लिए सांग आफ इंडिया नाम की किताब भी लिखी है. रस्किन बॉन्ड के पौत्र राकेश के मुताबिक दादाजी ने घर बेहद सादगी के साथ जन्मदिन को मनाया है. इस दौरान रस्किन बॉन्ड ने वीडियो जारी कर अपने फैन्स का आभार भी जताया है.

ये भी पढ़ें: चोपता पहुंची भगवान तुंगनाथ की डोली, कल खुलेंगे कपाट

लॉकडाउन के दौरान अपनी जीवनशैली पर रस्किन बॉन्ड बताते हैं कि हमेशा की तरह जल्दी सुबह उठना उनकी आदत है. अपनी लेखनी और खाना खाने के बाद थोड़ा आराम ही उनकी दिनचर्चा है. रस्किन के मुताबिक उन्हें लॉकडाउन से कोई समस्या नहीं है. क्योंकि पहले भी वह घर से कम ही बाहर निकलते थे. वहीं रस्किन बॉन्ड के दर्शकों की मांग पर दूरदर्शन ने एक था रस्टी कार्यक्रम को फिर से शुरू किया है.

द ब्लू अम्ब्रेला, नाइट ट्रेन एट देओली, द रूम ऑन द रूफ, अवर ट्रीज स्टिल ग्रो इन देहरा उनकी कुछ लोकप्रिय किताबें हैं. अवर ट्रीज स्टिल ग्रो इन देहरा के लिए उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार भी मिल चुका है. रस्किन का जन्म हिमाचल प्रदेश के कसौली में हुआ और 1964 से मसूरी में रह रहे हैं.

मसूरी: विश्वप्रसिद्ध अंग्रेजी लेखक और बच्चों के चहेते पद्मश्री, पद्मभूषण रस्किन बॉन्ड ने मसूरी में अपना 86वां जन्मदिन मनाया. लंढौर इलाके में रस्किन बॉन्ड ने परिजनों के साथ बेहद सादगी से जन्मदिन मनाया. जन्मदिन के मौके पर उन्होंने अपने फैन्स के लिए 'मिरेकल एट हैप्पी मार्केट' किताब समर्पित किया है. यह किताब मसूरी के पुराने टिहरी बस स्टैंड के आधार पर लिखी गई है.

रस्किन बॉन्ड ने ऐसे मनाया 86वां जन्मदिन.

इसके साथ ही युवा सिंगर को प्रोत्साहित करने के लिए सांग आफ इंडिया नाम की किताब भी लिखी है. रस्किन बॉन्ड के पौत्र राकेश के मुताबिक दादाजी ने घर बेहद सादगी के साथ जन्मदिन को मनाया है. इस दौरान रस्किन बॉन्ड ने वीडियो जारी कर अपने फैन्स का आभार भी जताया है.

ये भी पढ़ें: चोपता पहुंची भगवान तुंगनाथ की डोली, कल खुलेंगे कपाट

लॉकडाउन के दौरान अपनी जीवनशैली पर रस्किन बॉन्ड बताते हैं कि हमेशा की तरह जल्दी सुबह उठना उनकी आदत है. अपनी लेखनी और खाना खाने के बाद थोड़ा आराम ही उनकी दिनचर्चा है. रस्किन के मुताबिक उन्हें लॉकडाउन से कोई समस्या नहीं है. क्योंकि पहले भी वह घर से कम ही बाहर निकलते थे. वहीं रस्किन बॉन्ड के दर्शकों की मांग पर दूरदर्शन ने एक था रस्टी कार्यक्रम को फिर से शुरू किया है.

द ब्लू अम्ब्रेला, नाइट ट्रेन एट देओली, द रूम ऑन द रूफ, अवर ट्रीज स्टिल ग्रो इन देहरा उनकी कुछ लोकप्रिय किताबें हैं. अवर ट्रीज स्टिल ग्रो इन देहरा के लिए उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार भी मिल चुका है. रस्किन का जन्म हिमाचल प्रदेश के कसौली में हुआ और 1964 से मसूरी में रह रहे हैं.

Last Updated : May 20, 2020, 10:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.