देहरादून: केंद्र सरकार की ओर से नया मोटर व्हीकल एक्ट 1 सितंबर को लागू होने के बाद आरटीओ विभाग में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने को लेकर मारामारी लगातार जारी है. विभाग के अनुसार 1 सितंबर से 11 अक्टूबर तक आरटीओ में 14,905 ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जा चुके हैं.
बता दें कि इस अवधि में 2,628 ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण भी किया गया है. अभी भी आरटीओ विभाग में लाइसेंस बनवाने वालों की लंबी लाइन लगी रहती है. आरटीओ विभाग की मानें तो 1 सितंबर के बाद से काफी अधिक आरटीओ में भीड़ बढ़ गई है.
यह भी पढ़ें-बंदरों की समस्या के आगे मजबूर नजर आए वन मंत्री, कहा- इनको रोकने का नहीं है कोई उपाय
वहीं, पहले प्रतिदिन औसत 100 से कम ड्राइविंग लाइसेंस बनाये जाते थे. लेकिन 1 सितंबर के बाद आरटीओ में काफी भीड़ बढ़ गई और ऐसे में काफी दिक्कतें भी आ रही हैं. आवेदकों को जल्द लाइसेंस जारी किया जा सके इसके लिए अतिरिक्त काउंटर खोला जा रहा है. साथ ही चेकपोस्टो पर तैनात कर्मचारियों को भी बुलाया गया है.
यह भी पढ़ें-जावित्री देवी के खेतों में लहलहा रही गेंदे की खेती, बदली परिवार की तस्वीर
इस मामले में एआरटीओ अरविंद पांडे ने बताया कि 1 सितंबर से नए एमवी एक्ट लागू होने के बाद से ही कार्यालय में काफी भीड़ लर्निंग लाइसेंस बनवाने वालों की हो गई है. उन्होंने कहा कि पहले के मुकाबले इस अवधि में काफी बढ़ोतरी के साथ डबल फीस भी आई है.