देहरादून: राजधानी के संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में आरटीओ प्रवर्तन संदीप सैनी की ओर से देहरादून संभाग की महत्वपूर्ण बैठक ली गई. बैठक में देहरादून, ऋषिकेश, विकासनगर, रुड़की और टिहरी के एआरटीओ को सख्त दिशा- निर्देश जारी किए गए.
बैठक में सभी एआरटीओ को अपने-अपने क्षेत्रों में प्रवर्तन दलों की ओर से चलाए जाने वाले सघन चेकिंग अभियान तेज करने के निर्देश दिए गए. दरअसल, इस वित्तीय वर्ष में देहरादून विकासनगर रुड़की प्रवर्तन दल की ओर से बेहद ही कम चेकिंग अभियान चलाए गए हैं, जिसे देखते हुए आरटीओ प्रवर्तन संदीप सैनी की ओर से सख्त लहजे में यह निर्देशित किया गया कि नए साल से एक बार फिर चेकिंग अभियान को तेज किया जाएं.
यह भी पढ़ें-जीवनदायिनी बदलते-बदलते दम तोड़ रहा 'जीवन', लोगों को सरकार के वादों से नहीं एतबार
बैठक में अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि सभी प्रवर्तन दल आधुनिक तकनीक यानी टैब के माध्यम से ही ई- चालान की कार्रवाई अमल में लाएं. इसके साथ ही ओवरलोडिंग, रेड लाइट जंप,वाहन चलाते वक्त मोबाइल का इस्तेमाल, रॉन्ग साइड ड्राइविंग या फिर बिना हेलमेट के वाहन चलाते पाए जाने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.