ऋषिकेश: आरएसएस का 'चिंतन शिविर' आज से देहरादून के रायवाला में शुरू होगा. इस बैठक में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ ही अखिल भारतीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी भी शिरकत करेंगे. आरएसएस का 'चिंतन शिविर' 11 अप्रैल तक चलने वाली है, जिसकी तैयारियां पूर्व में ही पूरी कर ली गई थी.
गौर हो कि आरएसएस के 'चिंतन शिविर' में संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ ही अखिल भारतीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी भी भाग लेंगे. वह हर राज्य में संघ के पदाधिकारियों से सिलसिलेवार मिलेंगे. जिसमें भावी कार्यक्रमों को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. अभी तक हुए कार्यक्रम की समीक्षा करने बात भी सूत्रों ने कही. प्रवास के दौरान किन भावी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा होगी, इसपर अभीतक कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है. वहीं आरएसएस का 'चिंतन शिविर' 11 अप्रैल तक चलने वाली है, जिसकी तैयारियां पूर्व में ही पूरी कर ली गई थी.
पढ़ें- पुनरुद्धार के बाद पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनी गर्तांगली, जानें घूमने का कितना है शुल्क
संघ प्रमुख के आगमन को लेकर क्षेत्र में सुरक्षा से लेकर अन्य व्यवस्थाओं को मुकम्मल किया जा रहा है.