ETV Bharat / state

परेड ग्राउंड में पुतला दहन से हुए नुकसान की भरपाई करेंगे खजान दास, देहरादून में रूट रहेगा डायवर्ट - देहरादून परेड ग्राउंड की खूबसूरती

Route Diver Plan in Dehradun देहरादून में अगर आप दशहरा पर कहीं बाहर जाने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए है, क्योंकि इस दिन रूट डायवर्ट रहेगा. वहीं, परेड ग्राउंड में रावण के भव्य पुतले का दहन किया जाएगा, जिसको लेकर सवाल उठ रहे हैं. दरअसल, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत परेड ग्राउंड को संवारा गया है. ऐसे में पुतला दहन पर नुकसान की संभावना है. जिस पर जिला प्रशासन ने दशहरा कमेटी को रावण दहन कार्यक्रम के बाद नुकसान की भरपाई करने को कहा है. जिसके बाद नुकसान की भरपाई की जिम्मेदारी खजान दास ने ली है. Dussehra Festival 2023

Dussehra Festival 2023
पुतला दहन से हुए नुकसान की भरपाई करेंगे खजान दास
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 22, 2023, 8:09 PM IST

पुतला दहन से हुए नुकसान की भरपाई करेंगे खजान दास

देहरादून: परेड ग्राउंड में विजयादशमी के दिन बन्नू बिरादरी दशहरा कमेटी की ओर से रावण दहन कार्यक्रम होना है, जिसकी तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही है. परेड ग्राउंड को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत खूबसूरत बनाया गया है. जहां घास लगाने से लेकर अन्य सौंदर्यीकरण के काम किए गए हैं. वहीं, देहरादून में दशहरा पर्व पर रूट डायवर्ट रहेगा. जिसे लेकर यातायात पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है.

बन्नू बिरादरी दशहरा कमेटी की ओर से यहां पर रावण दहन होना है. हालांकि, रावण दहन की अनुमति दिए जाने के बाद परेड ग्राउंड की खूबसूरती को नुकसान पहुंचने की दशा में स्मार्ट सिटी इसकी भरपाई आयोजकों से करने जा रही है. स्मार्ट सिटी बनाने वाली कंपनी का तर्क है कि रावण दहन होने से परेड ग्राउंड की खूबसूरती को नुकसान पहुंच सकता है.

वहीं, इस मामले में राजपुर विधायक खजान दास ने दशहरा कमेटी का समर्थन करते हुए कहा कि रावण, मेघनाथ और कुंभकरण का पुतला दहन के बाद वहां हुए नुकसान का आकलन किया जाएगा. अगर परेड ग्राउंड की खूबसूरती को कोई क्षति पहुंचती है तो वो इसकी भरपाई खुद विधायक निधि से करेंगे. उन्होंने कहा कि यह जनता का पैसा है और अगर जनता का पैसा पुण्य के कार्य में लगता है तो यह कोई बड़ी बात नहीं है.

बता दें कि बन्नू बिरादरी लगातार 75 सालों से रावण दहन का आयोजन करती आ रही है, लेकिन इस बार परेड ग्राउंड में स्मार्ट सिटी की ओर से सौंदर्यीकरण के कार्य किए गए हैं. हालांकि, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और विधायक खजान दास की पहल पर रावण दहन की अनुमति दे दी गई है, लेकिन रावण दहन होने से परेड ग्राउंड की खूबसूरती को जो नुकसान पहुंचेगा, उसकी भरपाई बन्नू बिरादरी को करनी पड़ेगी.

दशहरा के मौके पर पार्किंग व्यवस्था

  1. आईएसबीटी, घंटाघर, धर्मपुर, दर्शनलाल चौक और दून चौक की ओर से आने वाले सभी वाहन रेंजर्स ग्राउंड में पार्क होंगे.
  2. सर्वे चौक की ओर से आने वाले वाहन मंगला देवी इंटर कॉलेज ग्राउंड में पार्क होंगे.
  3. राजपुर रोड़ से आने वाले वाहन सेंट जोसेफ सुभाष रोड पर दीवार के किनारे वन साइड स्ट्रीट और लार्ड वेंकटेश वेडिंग प्वाइंट के अंदर पार्क होगें.
  4. परेड ग्राउंड के चारों ओर यातायात व्यवस्था बनाए जाने के संबंध में आउटर बैरियर प्वाइंटों से वाहन निर्धारित पार्किग स्थलों में भेजे जाएंगे.

बैरियर प्वाइंट

  1. सर्वे चौक, मनोज क्लिनिक, बुद्धा चौक, दर्शनलाल चौक, ओरिएंट चौक और पैसिफिक तिराहा पर पार्किंग स्थल बनाए गए हैं.
  2. रेंजर ग्राउंड, मंगला देवी इंटर कॉलेज, लार्ड वेंकटेश वेडिंग प्वाइंट सुभाष रोड पर पार्किंग स्थल बनाए गए हैं.

विक्रमों के लिए रूट व्यवस्था

  1. रूट नंबर 2 (रायपुर रूट) के सभी विक्रम सहस्त्रधारा क्रासिंग से वापस भेजे जाएंगें.
  2. रूट नंबर 3 (धर्मपुर रूट) के सभी विक्रम तहसील चौक से दून चौक से एमकेपी चौक की ओर भेजे जाएंगें.
  3. रूट नंबर 5 (आईएसबीटी रूट) और रूट नबंर 8 (कांवली रूट) के सभी विक्रम रेलवे गेट से वापस भेजे जाएंगें
  4. प्रेमनगर रूट के सभी विक्रम प्रभात कट से वापस भेजे जाएंगे.
  5. राजपुर रूट के विक्रम ग्लोब चौक से पैसिफिक तिराहे होते हुए बैनी बाजार से वापस राजपुर रोड़ पर भेजे जाएंगे.

सिटी बसों के लिए रूट डायवर्ट

  1. आईएसबीटी से राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बसें दर्शनलाल चौक से घंटाघर होते हुए राजपुर की ओर जाएंगी.
  2. रिस्पना की ओर से आने वाली सिटी बसें तहसील चौक से वापस दून चौक से एमकेपी चौक से आराघर की ओर वापस भेजी जाएंगी

ये भी पढ़ें: Watch Video: रावण ने छल से किया माता सीता का हरण, लोग हुए भावुक

पुतला दहन से हुए नुकसान की भरपाई करेंगे खजान दास

देहरादून: परेड ग्राउंड में विजयादशमी के दिन बन्नू बिरादरी दशहरा कमेटी की ओर से रावण दहन कार्यक्रम होना है, जिसकी तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही है. परेड ग्राउंड को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत खूबसूरत बनाया गया है. जहां घास लगाने से लेकर अन्य सौंदर्यीकरण के काम किए गए हैं. वहीं, देहरादून में दशहरा पर्व पर रूट डायवर्ट रहेगा. जिसे लेकर यातायात पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है.

बन्नू बिरादरी दशहरा कमेटी की ओर से यहां पर रावण दहन होना है. हालांकि, रावण दहन की अनुमति दिए जाने के बाद परेड ग्राउंड की खूबसूरती को नुकसान पहुंचने की दशा में स्मार्ट सिटी इसकी भरपाई आयोजकों से करने जा रही है. स्मार्ट सिटी बनाने वाली कंपनी का तर्क है कि रावण दहन होने से परेड ग्राउंड की खूबसूरती को नुकसान पहुंच सकता है.

वहीं, इस मामले में राजपुर विधायक खजान दास ने दशहरा कमेटी का समर्थन करते हुए कहा कि रावण, मेघनाथ और कुंभकरण का पुतला दहन के बाद वहां हुए नुकसान का आकलन किया जाएगा. अगर परेड ग्राउंड की खूबसूरती को कोई क्षति पहुंचती है तो वो इसकी भरपाई खुद विधायक निधि से करेंगे. उन्होंने कहा कि यह जनता का पैसा है और अगर जनता का पैसा पुण्य के कार्य में लगता है तो यह कोई बड़ी बात नहीं है.

बता दें कि बन्नू बिरादरी लगातार 75 सालों से रावण दहन का आयोजन करती आ रही है, लेकिन इस बार परेड ग्राउंड में स्मार्ट सिटी की ओर से सौंदर्यीकरण के कार्य किए गए हैं. हालांकि, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और विधायक खजान दास की पहल पर रावण दहन की अनुमति दे दी गई है, लेकिन रावण दहन होने से परेड ग्राउंड की खूबसूरती को जो नुकसान पहुंचेगा, उसकी भरपाई बन्नू बिरादरी को करनी पड़ेगी.

दशहरा के मौके पर पार्किंग व्यवस्था

  1. आईएसबीटी, घंटाघर, धर्मपुर, दर्शनलाल चौक और दून चौक की ओर से आने वाले सभी वाहन रेंजर्स ग्राउंड में पार्क होंगे.
  2. सर्वे चौक की ओर से आने वाले वाहन मंगला देवी इंटर कॉलेज ग्राउंड में पार्क होंगे.
  3. राजपुर रोड़ से आने वाले वाहन सेंट जोसेफ सुभाष रोड पर दीवार के किनारे वन साइड स्ट्रीट और लार्ड वेंकटेश वेडिंग प्वाइंट के अंदर पार्क होगें.
  4. परेड ग्राउंड के चारों ओर यातायात व्यवस्था बनाए जाने के संबंध में आउटर बैरियर प्वाइंटों से वाहन निर्धारित पार्किग स्थलों में भेजे जाएंगे.

बैरियर प्वाइंट

  1. सर्वे चौक, मनोज क्लिनिक, बुद्धा चौक, दर्शनलाल चौक, ओरिएंट चौक और पैसिफिक तिराहा पर पार्किंग स्थल बनाए गए हैं.
  2. रेंजर ग्राउंड, मंगला देवी इंटर कॉलेज, लार्ड वेंकटेश वेडिंग प्वाइंट सुभाष रोड पर पार्किंग स्थल बनाए गए हैं.

विक्रमों के लिए रूट व्यवस्था

  1. रूट नंबर 2 (रायपुर रूट) के सभी विक्रम सहस्त्रधारा क्रासिंग से वापस भेजे जाएंगें.
  2. रूट नंबर 3 (धर्मपुर रूट) के सभी विक्रम तहसील चौक से दून चौक से एमकेपी चौक की ओर भेजे जाएंगें.
  3. रूट नंबर 5 (आईएसबीटी रूट) और रूट नबंर 8 (कांवली रूट) के सभी विक्रम रेलवे गेट से वापस भेजे जाएंगें
  4. प्रेमनगर रूट के सभी विक्रम प्रभात कट से वापस भेजे जाएंगे.
  5. राजपुर रूट के विक्रम ग्लोब चौक से पैसिफिक तिराहे होते हुए बैनी बाजार से वापस राजपुर रोड़ पर भेजे जाएंगे.

सिटी बसों के लिए रूट डायवर्ट

  1. आईएसबीटी से राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बसें दर्शनलाल चौक से घंटाघर होते हुए राजपुर की ओर जाएंगी.
  2. रिस्पना की ओर से आने वाली सिटी बसें तहसील चौक से वापस दून चौक से एमकेपी चौक से आराघर की ओर वापस भेजी जाएंगी

ये भी पढ़ें: Watch Video: रावण ने छल से किया माता सीता का हरण, लोग हुए भावुक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.