देहरादूनः आईएमए में हर 6 महीने में होने वाली पासिंग आउट परेड की तैयारियां शुरु हो गई है. वहीं, 29 नवंबर से कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे. जिसको लेकर 30 नवंबर को आइएमए परेड कार्यक्रम के दौरान यातायात डाइवर्ट प्लान किया गया है.
ये भी पढ़ेंःजमीन बेचने के नाम पर ठगे 55 लाख रुपए, अब आरोपी दंपति को तलाश रही पुलिस
- बल्लूपुर से आने वाले सभी यातायात रागनवाला चौकी आईएमए के पास से डायवर्ट कर मीठी बैरी से होकर प्रेम नगर की ओर मुख्य मार्ग पर जा सकेंगे.
- प्रेम नगर की ओर आने वाले यातायात को आईएमए एमटी सेक्शन शिवालिक गेट की ओर डायवर्ट कर रगणवाला बैरियर की ओर निकाला जाएगा. इधर, यातायात रगणवाला बैरियर से बल्लूपुर पंडितवारी की ओर जा सकेंगे.
- विकासनगर की ओर आने वाले भारी वाहनों को हरबर्टपुर चौक से धर्मावला चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा. वहीं, यातायात धरना वाला चौक से शिमला बाईपास होते हुए शहर की ओर जा सकेंगे.
- सभी भारी वाहनों को हरबर्टपुर शिमला बाईपास चौक और बल्लूपुर चौक से जीएमएस रोड की ओर डायवर्ट किया गया है. वहीं, 30 नवंबर को सभी भारी वाहन 7 से 12.30 बजे तक डायवर्ट किए जाएंगे.
- एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि 7 दिसंबर को आईएमए में होने वाली पासिंग आउट परेड को लेकर रूट डाइवर्ट की व्यवस्था की गई है. उधर, परेड के दौरान आईएमए की ओर कोई भी यातायात नहीं जाएगा. साथ ही आईएमए की तरफ जीरो जोन रहेगा.