मसूरी : क्षेत्र के महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्यामंदिर इंटर कॉलेज सभागार में आयोजित छात्रवृत्ति एवं पुस्तक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पीएमओ के पूर्व सुरक्षा सचिव एबी माथुर ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने 30 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति एवं पुस्तकों के साथ ही नकद राशि व प्रमाण पत्र दिए. वहीं, विभिन्न स्कूलों के 16सौ छात्र-छात्राओं को स्टेशनरी उपलब्ध कराया गया.
मुख्य अतिथि पीएमओ के पूर्व सुरक्षा सचिव एबी माथुर ने कहा अभी तक का जीवन आनंद का जीवन था जैसे-जैसे आगे बढ़ते जाएंगे, उसमें कड़ा संघर्ष व प्रतिस्पर्धा से गुजरना होगा. उन्होंने छात्रों को कहा कि आगे कड़ी मेहनत करनी होगी. तभी सफलता आपके कदमों को चूमेगी. वहीं उन्होंने छात्र-छात्राओं से नई तकनीक का प्रयोग कर जीवन में आगे बढ़ने का आह्वान किया.
ये भी पढ़ें: चीनी चंदे पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरा, कहा- देश को गुमराह कर रहे पीएम मोदी
रोटरी अध्यक्ष नितीश मोहन अग्रवाल ने कहा कि क्लब लगातार छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिये कई कार्यक्रम आयोजित करता है. जिससे छात्र-छात्राओं को भविष्य में मजबूती मिल सके.