देहरादून: हरिद्वार बाईपास रोड स्थित उत्तराखंड रोडवेज की वर्कशॉप को शिफ्ट किए जाने को लेकर रोडवेज कर्मचारियों का रोष है. जिसको लेकर आक्रोशित रोडवेज कर्मचारी आज सांकेतिक धरना-प्रदर्शन करेंगे.
उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश महामंत्री दिनेश पंत ने बताया कि उत्तराखंड रोडवेज की सालों पुरानी कार्यशाला को शहरी विकास विभाग ने अधिग्रहण कर लिया है. इसकी एवज में जो धनराशि उत्तराखंड परिवहन निगम को दी गई है, वह बेहद ही कम है. जिसे स्वीकारा नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि सभी रोडवेज कर्मचारियों की राज्य सरकार से यह मांग है कि सरकार इस कार्यशाला के बदले या तो उत्तराखंड परिवहन निगम को आईएसबीटी का स्वामित्व प्रदान करे या फिर 100 करोड़ की धनराशि दे. अगर सरकार उनकी इन मांगों पर ध्यान नहीं देती है तो रोडवेज कर्मचारियों द्वारा आगामी 20 दिसम्बर को सचिवालय कूच किया जाएगा.
पढ़ें- पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता के घर विजिलेंस की छापेमारी, करोड़ों की संपति बरामद
बता दें, उत्तराखंड रोडवेज की यह वर्कशॉप लगभग 27 एकड़ में फैली है. वर्तमान में इस जमीन के लिए शहरी विकास विभाग की ओर से अब तक 20 करोड़ रुपए की धनराशि उत्तराखंड परिवहन निगम के खाते में ट्रांसफर किए गए हैं. आने वाले समय में इस जमीन पर एमडीडीए की ओर से इंटीग्रेटेड ऑफिस कंपलेक्स तैयार किए जाने की योजना है. जहां एक ही बिल्डिंग में डीएम ऑफिस समेत अन्य विभागों के कार्यालय मौजूद होंगे.