ETV Bharat / state

Global Investors Summit के मेहमानों को उत्तराखंडी संस्कृति की दिखेगी झलक, देहरादून की 13 सड़कों का हो रहा कायाकल्प

Preparation for Uttarakhand Global Investors Summit 8 से 9 दिसंबर तक उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होनी है. इन दिनों इसकी तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. सीएम धामी खुद निवेश लाने और निवेशकों को न्योता देने के लिए विदेश दौरे कर रहे हैं. दूसरी तरफ ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए देहरादून आने वाले मेहमानों को यहां का वातावरण, सड़कें लुभावनी लगें, इसकी कवायद चल रही है. देहरादून की 13 सड़कों पर उत्तराखंड की संस्कृति की झलक उतारी जा रही है.

Global Investors Summit
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 19, 2023, 10:55 AM IST

Updated : Oct 19, 2023, 12:25 PM IST

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए सजावट

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में होने जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर जहां एक ओर राज्य के मुखिया सीएम पुष्कर सिंह धामी इन दिनों विदेश दौरे पर हैं, वहीं दूसरी ओर इन्वेस्टर्स समिट से जुड़े तमाम विभाग व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने की कवायद में जुटे हुए हैं.

Global Investors Summit
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए सज रही देहरादून की सड़कें

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए सज रहा देहरादून: पीडब्ल्यूडी प्रदेश की मुख्य सड़कों को व्यवस्थित करने की कवायद में जुटा हुआ है. इसी क्रम में नगर निगम और एमडीडीए भी शहर की मुख्य सड़कों के चारों ओर न सिर्फ सफाई को लेकर जोर दे रहे हैं, बल्कि सौंदर्यीकरण के काम भी तेजी से किए रहे हैं. हर विभाग अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता जिससे मेहमानों को शिकायत का मौका मिले.

Global Investors Summit
मेहमानों को उत्तराखंड की संस्कृति की झलक दिखेगी

8 दिसंबर से शुरू होगा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट: राजधानी देहरादून में 8 और 9 दिसंबर को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जाना है. इस समिट में न सिर्फ देश के तमाम राज्यों के निवेशक शामिल होंगे, बल्कि विदेशों के भी इन्वेस्टर्स इस समिट का हिस्सा बनेंगे. लिहाजा इस समिट में शामिल होने वाले सभी लोग प्रदेश में आकर प्रदेश की एक बेहतर छवि देखें इसके लिए पूरा सरकारी तंत्र व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने में जुटा हुआ है. वॉल पेंटिंग और सौंदर्यीकरण के माध्यम से समिट में आने वाले लोगों को प्रदेश की छवि दिखाई जाएगी.

Global Investors Summit
राजधानी की 13 सड़कों को सजाया जा रहा है

देहरादून की 13 सड़कों का हो रहा कायाकल्प: उत्तराखंड निवेशकों को अपनी ओर आकर्षित करे इसके लिए देहरादून की मुख्य 13 सड़कों को चिन्हित किया गया है, जहां से निवेशकों के काफिले गुजरेंगे. ऐसे में इन 13 सड़कों का कायाकल्प किया जा रहा है. मुख्य रूप से सरकार का फोकस सड़कों को व्यवस्थित करने, साफ सफाई की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ ही अतिथियों को रास्ते में उत्तराखंड की छवि दिखाई दे, इसके लिए सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है. सरकार का मानना है कि इससे न सिर्फ उत्तराखंड राज्य की निवेशकों पर बेहतर छाप पड़ेगी, बल्कि आने वाले समय में एक बड़ा निवेश उत्तराखंड में आएगा.

Global Investors Summit
उत्तराखंड की संस्कृति से रूबरू होंगे मेहमान

नगर आयुक्त ने क्या कहा? देहरादून नगर निगम के आयुक्त मनुज गोयल ने कहा कि देहरादून को बेहतर बनाने के लिए कई विभाग कम कर रहे हैं. इसी क्रम में देहरादून नगर निगम की ओर से स्ट्रीट लाइट, वॉल पेंटिंग्स और विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. आने वाले समय में अधिक से अधिक मैन पॉवर लगाकर इन कामों को किया जाएगा, जिसकी तैयारी की जा रही है. हालांकि, शहर के सौंदर्यीकरण के कार्य कुछ अन्य विभागों की ओर से भी किया जा रहे हैं. लिहाजा इन्वेस्टर्स समिट होने से पहले शहर में साफ सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के लिए अधिक से अधिक मैन पॉवर का इस्तेमाल किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले देहरादून की सड़कें होंगी गड्ढा मुक्त, देवभूमि से अच्छी यादें लेकर जाएंगे मेहमान

एमडीडीए के वीसी क्या कह रहे? एमडीडीए के वीसी बंशीधर तिवारी ने बताया कि देहरादून शहर की 13 मुख्य सड़कों को चिन्हित किया गया है. इसके तहत वॉल पेंटिंग, पार्कों की व्यवस्था को सुधारना, फुटपाथ को ठीक करने के साथ ही सड़कों के डिवाइडर को बेहतर करने का काम किया जा रहा है. आने वाले समय में शहर में परिवर्तन देखने को मिलेंगे. इसमें मुख्य रूप से दिल्ली से आने वाली सड़क, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा समेत अन्य सड़कों को शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें: इन्वेस्टर्स समिट 2023: तीन दिवसीय दौरे पर UAE पहुंचे CM धामी, दुबई एयरपोर्ट पर प्रवासी भारतीयों ने किया स्वागत

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए सजावट

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में होने जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर जहां एक ओर राज्य के मुखिया सीएम पुष्कर सिंह धामी इन दिनों विदेश दौरे पर हैं, वहीं दूसरी ओर इन्वेस्टर्स समिट से जुड़े तमाम विभाग व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने की कवायद में जुटे हुए हैं.

Global Investors Summit
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए सज रही देहरादून की सड़कें

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए सज रहा देहरादून: पीडब्ल्यूडी प्रदेश की मुख्य सड़कों को व्यवस्थित करने की कवायद में जुटा हुआ है. इसी क्रम में नगर निगम और एमडीडीए भी शहर की मुख्य सड़कों के चारों ओर न सिर्फ सफाई को लेकर जोर दे रहे हैं, बल्कि सौंदर्यीकरण के काम भी तेजी से किए रहे हैं. हर विभाग अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता जिससे मेहमानों को शिकायत का मौका मिले.

Global Investors Summit
मेहमानों को उत्तराखंड की संस्कृति की झलक दिखेगी

8 दिसंबर से शुरू होगा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट: राजधानी देहरादून में 8 और 9 दिसंबर को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जाना है. इस समिट में न सिर्फ देश के तमाम राज्यों के निवेशक शामिल होंगे, बल्कि विदेशों के भी इन्वेस्टर्स इस समिट का हिस्सा बनेंगे. लिहाजा इस समिट में शामिल होने वाले सभी लोग प्रदेश में आकर प्रदेश की एक बेहतर छवि देखें इसके लिए पूरा सरकारी तंत्र व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने में जुटा हुआ है. वॉल पेंटिंग और सौंदर्यीकरण के माध्यम से समिट में आने वाले लोगों को प्रदेश की छवि दिखाई जाएगी.

Global Investors Summit
राजधानी की 13 सड़कों को सजाया जा रहा है

देहरादून की 13 सड़कों का हो रहा कायाकल्प: उत्तराखंड निवेशकों को अपनी ओर आकर्षित करे इसके लिए देहरादून की मुख्य 13 सड़कों को चिन्हित किया गया है, जहां से निवेशकों के काफिले गुजरेंगे. ऐसे में इन 13 सड़कों का कायाकल्प किया जा रहा है. मुख्य रूप से सरकार का फोकस सड़कों को व्यवस्थित करने, साफ सफाई की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ ही अतिथियों को रास्ते में उत्तराखंड की छवि दिखाई दे, इसके लिए सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है. सरकार का मानना है कि इससे न सिर्फ उत्तराखंड राज्य की निवेशकों पर बेहतर छाप पड़ेगी, बल्कि आने वाले समय में एक बड़ा निवेश उत्तराखंड में आएगा.

Global Investors Summit
उत्तराखंड की संस्कृति से रूबरू होंगे मेहमान

नगर आयुक्त ने क्या कहा? देहरादून नगर निगम के आयुक्त मनुज गोयल ने कहा कि देहरादून को बेहतर बनाने के लिए कई विभाग कम कर रहे हैं. इसी क्रम में देहरादून नगर निगम की ओर से स्ट्रीट लाइट, वॉल पेंटिंग्स और विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. आने वाले समय में अधिक से अधिक मैन पॉवर लगाकर इन कामों को किया जाएगा, जिसकी तैयारी की जा रही है. हालांकि, शहर के सौंदर्यीकरण के कार्य कुछ अन्य विभागों की ओर से भी किया जा रहे हैं. लिहाजा इन्वेस्टर्स समिट होने से पहले शहर में साफ सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के लिए अधिक से अधिक मैन पॉवर का इस्तेमाल किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले देहरादून की सड़कें होंगी गड्ढा मुक्त, देवभूमि से अच्छी यादें लेकर जाएंगे मेहमान

एमडीडीए के वीसी क्या कह रहे? एमडीडीए के वीसी बंशीधर तिवारी ने बताया कि देहरादून शहर की 13 मुख्य सड़कों को चिन्हित किया गया है. इसके तहत वॉल पेंटिंग, पार्कों की व्यवस्था को सुधारना, फुटपाथ को ठीक करने के साथ ही सड़कों के डिवाइडर को बेहतर करने का काम किया जा रहा है. आने वाले समय में शहर में परिवर्तन देखने को मिलेंगे. इसमें मुख्य रूप से दिल्ली से आने वाली सड़क, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा समेत अन्य सड़कों को शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें: इन्वेस्टर्स समिट 2023: तीन दिवसीय दौरे पर UAE पहुंचे CM धामी, दुबई एयरपोर्ट पर प्रवासी भारतीयों ने किया स्वागत

Last Updated : Oct 19, 2023, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.