मसूरीः पहाड़ों की रानी मसूरी की सड़कें बदहाल स्थिति में हैं. आलम ये है कि सड़कें कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गई हैं. जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं सड़कों पर गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़कें इसका अंदाजा मुश्किल है. ऐसे में किसी हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता है. वहीं, सड़कों की बदहाल स्थिति को लेकर स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश है.
मसूरी-देहरादून मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास बन रही पार्किंग के कारण सड़कें बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई हैं. साथ ही कई संपर्क मार्ग भी खस्ताहाल स्थिति में हैं. जिससे यहां से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंडः 28 अक्टूबर के बाद 6 महीने मुखबा में होंगे मां गंगा के दर्शन
बता दें कि ये सड़कें पालिका प्रशासन के अधीन आती हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. उनका कहना है कि मामले को लेकर वे कई बार पालिका प्रशासन और लोक निर्माण विभाग से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन मामले की सुध नहीं ली जा रही है.
मसूरी शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने कहा कि लोक निर्माण विभाग का प्रभार खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के पास है. ऐसे में सरकार को जनता की परेशानी को गंभीर से लेते हुए सड़कों पर ध्यान देना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः विश्व डाक दिवस: समय के साथ बदल गई चिट्ठी, आज भी सहेज कर रखा है 50 साल पुराने डाक टिकट
साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी महज जनता को छलने और जुमलेबाजी करने का काम कर रही है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार जल्द ही मसूरी की सड़कों को दुरुस्त नहीं करती तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी.
वहीं, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी एमएल शाह का कहना है कि बीते दिनों से हुई भारी बारिश से मसूरी के कई संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं. जिनके पुनर्निर्माण के लिए पालिका की बोर्ड बैठक में कई प्रस्ताव को पारित किया गया है. जल्द ही सड़कों को दुरुस्त कर दिया जाएगा.