ETV Bharat / state

बड़कोट-यमुनोत्री एनएच पर भूस्खलन से धंसी सड़क, जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे लोग - Public Works Department Vikasnagar

बड़कोट-यमुनोत्री एनएच के पास काली मंदिर के सामने बरसात के दिनों में हुए भूस्खलन के चलते मार्ग का एक हिस्सा धंस गया था, इसके बावजूद संबंधित विभाग के अधिकारियों ने इसको लेकर कोई ठोस कार्य नहीं किया. जिससे मार्ग पर दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है.

NH road
NH road
author img

By

Published : Oct 17, 2021, 1:58 PM IST

Updated : Oct 17, 2021, 2:20 PM IST

विकासनगर: बड़कोट-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के पास काली मंदिर के सामने बरसात के दिनों में हुए भूस्खलन के चलते मार्ग का एक हिस्सा धंस गया था, जिससे अब दुर्घटना होने का अंदेशा बना हुआ है. लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई सुध नहीं लिया जा रहा है. अगर भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना होती है तो इसकी लापरवाही विभाग की होगी.

बता दें कि, इस मॉनसून हुई भारी बारिश के चलते कई मार्ग भूस्खलन की चपेट में आ गए थे. जिसको लेकर लगातार लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्गों को यातायात के लिए सुचारू भी किया गया. लेकिन विकासनगर बड़कोट यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के काली मंदिर के पास भूस्खलन के चलते मार्ग का आधा हिस्सा धंस कर टूटने से मार्ग अत्यंत संकरा हो गया है.

बड़कोट-यमुनोत्री एनएच पर भूस्खलन से धंसी सड़क.

वहीं, एनएच लोक निर्माण विभाग ने टूटे हिस्से पर पत्थर और एक रस्सी लगाकर इतिश्री कर दी है. जबकि इस स्थान पर तीव्र मोड़ होने के चलते दुर्घटना हो सकती है. मार्ग के इस स्थान पर मात्र एक वाहन ही पास हो सकता है जबकि दूसरे वाहन को दूसरी तरफ से जाने के लिए इंतजार करना पड़ता है. इस मार्ग से लगातार पर्यटकों का आना-जाना चकराता और यमुनोत्री की ओर लगा रहता है. एनएच के विभागीय अधिकारियों द्वारा मार्ग के सुधारीकरण के लिए कोई उपाय नहीं किए जा रहे हैं.

पढ़ें: मसूरी में झमाझम बारिश से सुहावना हुआ मौसम, सैलानी जमकर उठा रहे लुत्फ

ग्रामीण का कहना है कि विभाग द्वारा इस मार्ग पर कोई भी सुरक्षा की दृष्टि से कार्य नहीं कराए गए हैं. जबकि, मार्ग के भूस्खलन हिस्से के पास तीव्र मोड़ होने के चलते दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है.

विकासनगर: बड़कोट-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के पास काली मंदिर के सामने बरसात के दिनों में हुए भूस्खलन के चलते मार्ग का एक हिस्सा धंस गया था, जिससे अब दुर्घटना होने का अंदेशा बना हुआ है. लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई सुध नहीं लिया जा रहा है. अगर भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना होती है तो इसकी लापरवाही विभाग की होगी.

बता दें कि, इस मॉनसून हुई भारी बारिश के चलते कई मार्ग भूस्खलन की चपेट में आ गए थे. जिसको लेकर लगातार लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्गों को यातायात के लिए सुचारू भी किया गया. लेकिन विकासनगर बड़कोट यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के काली मंदिर के पास भूस्खलन के चलते मार्ग का आधा हिस्सा धंस कर टूटने से मार्ग अत्यंत संकरा हो गया है.

बड़कोट-यमुनोत्री एनएच पर भूस्खलन से धंसी सड़क.

वहीं, एनएच लोक निर्माण विभाग ने टूटे हिस्से पर पत्थर और एक रस्सी लगाकर इतिश्री कर दी है. जबकि इस स्थान पर तीव्र मोड़ होने के चलते दुर्घटना हो सकती है. मार्ग के इस स्थान पर मात्र एक वाहन ही पास हो सकता है जबकि दूसरे वाहन को दूसरी तरफ से जाने के लिए इंतजार करना पड़ता है. इस मार्ग से लगातार पर्यटकों का आना-जाना चकराता और यमुनोत्री की ओर लगा रहता है. एनएच के विभागीय अधिकारियों द्वारा मार्ग के सुधारीकरण के लिए कोई उपाय नहीं किए जा रहे हैं.

पढ़ें: मसूरी में झमाझम बारिश से सुहावना हुआ मौसम, सैलानी जमकर उठा रहे लुत्फ

ग्रामीण का कहना है कि विभाग द्वारा इस मार्ग पर कोई भी सुरक्षा की दृष्टि से कार्य नहीं कराए गए हैं. जबकि, मार्ग के भूस्खलन हिस्से के पास तीव्र मोड़ होने के चलते दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है.

Last Updated : Oct 17, 2021, 2:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.