विकासनगर: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कालसी ब्लॉक के सुरेऊ भंजरा मोटर मार्ग का डामरीकरण किया गया था. लेकिन डामरीकरण के एक माह बाद ही यह सड़क उखड़ गया. जिसको लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने शीघ्र मार्ग को ठीक करने की मांग की है.
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनी सुरेऊ भंजरा मोटर मार्ग का डामरीकरण का कार्य सवालों के घेरे में है. पीएमजीएसवाई खंड कालसी द्वारा ढाई किमी लंबे मार्ग का डामरीकरण 1 करोड़ 20 लाख की लागत से कराया गया था. लेकिन अपने निर्माण के एक माह बाद ही इस मार्ग का डामर उखड़ने लगा है. जिससे मार्ग पर हादसों का खतरा बढ़ गया है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में कोरोनाः शनिवार को मिले 81 नए केस, एक मरीज की मौत
वहीं, आक्रोशित ग्रामीण डामरीकरण में गुणवत्ता का ख्याल न रखे जाने का आरोप कार्यदायी संस्था पर लगा रहे हैं. ग्रामीण तुलसी सिंह ने बताया कि मार्ग का डामरीकरण पीएमजीएसवाई द्वारा एक माह पहले करवाया गया था. लेकिन अब जगह-जगह से मार्ग उखड़ चुका है. मार्ग की चौड़ाई भी काफी कम है. ग्रामीणों ने की मांग है कि विभाग शीघ्र ही मार्ग के डिफेक्ट को सही करे और मार्ग पर दोबारा से डामरीकरण किया जाए.
पीएमजीएसवाई कालसी के अधिशासी अभियंता बीसी पंत ने बताया कि डामरीकरण के समय तापमान काफी कम था. इस कारण से डामर उखड़ गया है. ठेकेदार को दोबारा डामरीकरण को कहा गया है. शीघ्र ही मार्ग को ठीक करवा दिया जाएगा.