ETV Bharat / state

ऋषिकेश में सड़क पर गिरा अर्जेंटीना के पर्यटक का मोबाइल, कॉन्स्टेबल ने लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय - mobile of Argentine tourist

अर्जेंटीना से आए एक पर्यटक का मोबाइल ऋषिकेश में खो गया. वहीं, यह मोबाइल राम झूला पुलिस चौकी के कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार को सड़क पर गिरा मिला. मुकेश ने इस मोबाइल के बारे में पता कर इसे विदेशी पर्यटक को लौटा दिया.

Rishikesh Police returned the lost mobile
विदेशी पर्यटक का मोबाइल
author img

By

Published : Sep 2, 2022, 5:20 PM IST

ऋषिकेश: लक्ष्मण झूला थाना पुलिस (Laxman Jhula Police Station) ने ईमानदारी का परिचय दिया है. ऋषिकेश दौरे पर आए अर्जेंटीना के पर्यटक का महंगा मोबाइल खो गया (Foreign tourist lost expensive mobile). जिसे ऋषिकेश पुलिस ने खोजकर विदेशी पर्यटक को वापस लौटा दिया. वहीं, पुलिस की ईमानदारी (honesty of police) देख और खोया मोबाइल पाकर विदेशी पर्यटक का चेहरा खिल उठा. पर्यटक ने पुलिस को धन्यवाद किया.

लक्ष्मण झूला थाना पुलिस ने बताया कि राम झूला पुलिस चौकी (Ram Jhula Police Chowki) में तैनात कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार को सड़क पर एक काफी महंगा मोबाइल गिरा हुआ मिला. फोन की डायरेक्टरी में मौजूद नंबरों के आधार पर पता चला कि मोबाइल किसी विदेशी का है. पुलिस ने आसपास के होटलों और आश्रमों में रुके विदेशियों से मोबाइल गुम होने के संबंध में पूछताछ की.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के पौड़ी में तेंदुए का खौफ, खाली हो गए गोदी और भरतपुर गांव

पुलिस की छानबीन में पता चला कि यह मोबाइल अर्जेंटीना निवासी एक पर्यटक का है. जिसको पुलिस ने थाने बुलाया. मोबाइल दिखाने पर विदेशी ने अपना मोबाइल पहचान लिया. पुलिस ने सुपुर्दगी नामा लिखवाने के बाद विदेशी को मोबाइल लौटा दिया.

थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने कहा मोबाइल की कीमत करीब 35 हजार है. कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार ने ईमानदारी का परिचय देते हुए विदेशी का मोबाइल लौटा दिया है. इसके लिए वह बधाई का पात्र है. विदेशी ने भी मोबाइल मिलने पर पौड़ी पुलिस की जमकर तारीफ की है. बता दें कि एक दिन पहले विदेशी का खोया मोबाइल पुलिस को सड़क पर मिला था, जिसे पुलिस ने विदेशी पर्यटक को लौटा दिया.

ऋषिकेश: लक्ष्मण झूला थाना पुलिस (Laxman Jhula Police Station) ने ईमानदारी का परिचय दिया है. ऋषिकेश दौरे पर आए अर्जेंटीना के पर्यटक का महंगा मोबाइल खो गया (Foreign tourist lost expensive mobile). जिसे ऋषिकेश पुलिस ने खोजकर विदेशी पर्यटक को वापस लौटा दिया. वहीं, पुलिस की ईमानदारी (honesty of police) देख और खोया मोबाइल पाकर विदेशी पर्यटक का चेहरा खिल उठा. पर्यटक ने पुलिस को धन्यवाद किया.

लक्ष्मण झूला थाना पुलिस ने बताया कि राम झूला पुलिस चौकी (Ram Jhula Police Chowki) में तैनात कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार को सड़क पर एक काफी महंगा मोबाइल गिरा हुआ मिला. फोन की डायरेक्टरी में मौजूद नंबरों के आधार पर पता चला कि मोबाइल किसी विदेशी का है. पुलिस ने आसपास के होटलों और आश्रमों में रुके विदेशियों से मोबाइल गुम होने के संबंध में पूछताछ की.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के पौड़ी में तेंदुए का खौफ, खाली हो गए गोदी और भरतपुर गांव

पुलिस की छानबीन में पता चला कि यह मोबाइल अर्जेंटीना निवासी एक पर्यटक का है. जिसको पुलिस ने थाने बुलाया. मोबाइल दिखाने पर विदेशी ने अपना मोबाइल पहचान लिया. पुलिस ने सुपुर्दगी नामा लिखवाने के बाद विदेशी को मोबाइल लौटा दिया.

थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने कहा मोबाइल की कीमत करीब 35 हजार है. कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार ने ईमानदारी का परिचय देते हुए विदेशी का मोबाइल लौटा दिया है. इसके लिए वह बधाई का पात्र है. विदेशी ने भी मोबाइल मिलने पर पौड़ी पुलिस की जमकर तारीफ की है. बता दें कि एक दिन पहले विदेशी का खोया मोबाइल पुलिस को सड़क पर मिला था, जिसे पुलिस ने विदेशी पर्यटक को लौटा दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.