ऋषिकेश: युवा पीढ़ी को नशे की लत से दूर रखने के लिए डीआईजी अरुण मोहन जोशी के निर्देश पर ऑपरेशन 'सत्य' चलाया जा रहा है. ऋषिकेश में भी पुलिस इस अभियान के तहत युवाओं को लगातार जागरूक कर रही है. डीआईजी के आदेश पर ऑपरेशन 'सत्य' में अब नगर निगम भी जुड़ कर अपनी सहभागिता निभाएगा. नगर आयुक्त ने अपने सेनेटरी टीम को निर्देश देते हुए पुलिस का सहयोग करने के लिए कहा है.
डीआईजी अरुण मोहन जोशी के द्वारा पूरे जिले में ऑपरेशन "सत्य" के नाम से अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान का उद्देश्य नशा करने वालों को जागरूक कर नशे से दूर करना है. इसके लिए बाकायदा पुलिस टीम के द्वारा नशा तस्करों का नशा करने वालों की काउंसिलिंग की जा रही है. वहीं, अब इस ऑपरेशन सत्य से नगर निगम की टीम भी जुड़ने जा रही है. इसको लेकर नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह ने अपने निगम कर्मियों की टीम को आदेशित किया है.
पढ़ें: ऑपरेशन 'सत्य' से नशे की लत से दूर रहेंगे युवा, पुलिस कर रही जागरूक
ऋषिकेश नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस के द्वारा युवाओं को नशे से दूर करने के लिए ऑपरेशन सत्य नाम से अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान से नगर निगम की टीम जुड़ रही है. इसको लेकर उन्होंने सभी क्षेत्रों में घूमने वाले सफाई मित्रों और सेनेटरी इंस्पेक्टरों को अपने-अपने क्षेत्र में इस तरह की होने वाली गतिविधियों पर नजर बनाते हुए सूचना देने के लिए कहा गया है.