ऋषिकेशः बापू ग्राम के रहने वाले अजय यादव नाम के युवक ने बीती शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दरअसल 28 अगस्त को अजय यादव ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर खुद आत्महत्या करने की कोशिश की थी, हालांकि समय रहते उसे एम्स में भर्ती करा दिया गया था, जिससे उसकी जान बच गई थी. बाद में अजय को डिस्चार्ज कर दिया गया था.
पुलिस की लापरवाही के कारण एक बार फिर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं इस मामले में पुलिस ने किसी भी तरह का बयान नहीं लिया है.
दरअसल बीते 28 अगस्त को बनखंडी में रहने वाली एक युवती की हत्या बापू ग्राम के रहने वाले अजय नाम के युवक ने की थी. दोनों प्रेमी प्रेमिका बताए जा रहे थे. प्रेमिका की हत्या करने के बाद अजय यादव ने खुद भी अपनी हाथ और गले की नसें काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी.
बाद में गंभीर अवस्था में पुलिस ने उसको ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया था, जहां पर उसका उपचार कई दिनों तक चलने के बाद एम्स ने उसे डिस्चार्ज कर दिया गया था.
डिस्चार्ज होने के बाद मंगलवार दोपहर युवक ने अपनी मां की साड़ी से फंदा बनाकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
ऋषिकेश पुलिस क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि युवक के पास से किसी भी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ेंः हरिद्वार: दो अलग-अलग चोरियों के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस इस मामले में युवक से किसी भी तरह का बयान नहीं ले सकी है. अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि युवक के डिस्चार्ज होने के बाद उसके घर पर पुलिस की निगरानी क्यों नहीं रखी गई और पुलिस इतने दिनों में उसका बयान क्यों नहीं दर्ज कर पाई.