देहरादूनः एसडीआरएफ, डीआईजी और उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का पदधार संभालने के बाद गुरुवार को रिद्धिम अग्रवाल ने पहली बैठक कर एसडीआरएफ के कार्यों की समीक्षा की. बैठक में सम्बन्धित अधिकारियों को कोविड सम्बन्धी प्रशिक्षण में तेजी लाने, जन-जागरूकता बढ़ाने और किसी भी आपदा में रिस्पॉन्स टाइम को सुधारने आदि विषयों पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए. साथ ही बैठक में डीआईजी ने आगामी होने वाले कुम्भ में कोविड से बचाव के उपायों के लिए निर्देशित किया.
इस मौके पर डीआईजी ने कहा कि अनलॉक हुआ है, लेकिन कोविड खत्म नहीं हुआ. इसी को आधार बनाते हुए कुम्भ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के साथ भव्य व्यवहार करते हुए उन्हें कोविड अनुरूप व्यवहार करने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए. साथ ही कुम्भ मेले में सभी स्टेक होल्डर्स, दुकानदारों, सम्बन्धित विभागों, बस ऑपरेटरों, ड्यूटीरत कर्मियों आदि में जन जागरूकता बढ़ाने के लिए व्यापक योजना बनाने के लिए भी निर्देश दिये.
बैठक में कुंभ मेले के लिए गए निर्णय
- कुम्भ मेला क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थानों का चयन कर वहां पर कोविड सम्बन्धी जागरूकता के लिए होर्डिंग, फ्लैक्सी एवं बैनर लगाए जाएं.
- कुम्भ मेले के दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से भी जन-जागरूकता को बढ़ाने के लिए प्रोफेशनल एक्सपर्ट को भी मदद लिये जाने का निर्णय लिया गया.
- सामुदायिक रेडियो और एफएम के माध्यम से भी जागरूकता बढ़ाये जाने का निर्णय लिया गया.
- वर्तमान में सर्दियों के दौरान किसी भी आपदा में रिसपोंस टाइम को कम से कम करने के लिए निर्देशित किया गया.
- काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग टीमों द्वारा आइसोलेट व्यक्तियों को फोन पर दिये जा रहे प्रशिक्षण में तेजी लेने एवं इसमें आ रही समस्याओं के सम्बन्ध में भी अवगत कराने के लिए निर्देशित किया गया.
- वित्तीय वर्ष और आगामी वित्तीय वर्ष में राहत एवं बचाव कार्य के लिए अत्याधुनिक उपकरणों को क्रय करने के सम्बन्ध में भी निर्णय लिये गये.
- एसडीआरएफ द्वारा फायर फाइटिंग के लिए ऐसे ड्रोन्स क्रय किये जाएंगे, जिसमें नाइट विजन एवं थर्मल इमेजिंग की भी सुविधा होगी और उन्हें सभी जनपदों को उपलब्ध कराया जाएगा.
इसके साथ ही रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि एसडीआरएफ, उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और उत्तराखण्ड शासन से समन्वय स्थापित करते हुए एसडीआरएफ को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा. साथ ही आगामी कुम्भ मेले में कोविड के बचाव के लिए सभी तैयारी कर ली जायेगी.