देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना से मौत का आंकड़ा दिनों-दिन बढ़ रहा है. वहीं सचिवालय नें तैनात समीक्षा अधिकारी संदीप मोहन चमोला कोरोना की जंग हार गए हैं. आंदोलनकर्मी के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले संदीप पिछले कुछ दिनों से कोरोना के इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती थे. वहीं सीएम तीरथ सिंह रावत ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.
-
उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारी और भाजयुमो चमोली के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री संदीप मोहन चमोला जी के असामयिक निधन से मैं स्तब्ध हूँ। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान दें व शोकाकुल परिजनों को दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें। pic.twitter.com/XEvwbrv90Z
— Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) May 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारी और भाजयुमो चमोली के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री संदीप मोहन चमोला जी के असामयिक निधन से मैं स्तब्ध हूँ। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान दें व शोकाकुल परिजनों को दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें। pic.twitter.com/XEvwbrv90Z
— Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) May 24, 2021उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारी और भाजयुमो चमोली के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री संदीप मोहन चमोला जी के असामयिक निधन से मैं स्तब्ध हूँ। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान दें व शोकाकुल परिजनों को दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें। pic.twitter.com/XEvwbrv90Z
— Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) May 24, 2021
वर्तमान में वो मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के कार्यालय में समीक्षा अधिकारी के रूप में कार्यरत थे. तीन दिन पहले उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. उनकी मौत पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शोक प्रकट किया है.
सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने उनकी मौत पर संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि यह एक अपूर्णीय क्षति है, उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि एक हंसमुख चेहरा संदीप चमोला अब उनके बीच नहीं रहा. संदीप चमोला सचिवाल संघ की पिछली कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल चुके थे.
विधानसभा अध्यक्ष ने किया शोक प्रकट
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भी उनकी मौत पर शोक प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि एक युवा अधिकारी के तौर पर हमेशा उन्होंने राज्य हित के बारे में सोचा.