ETV Bharat / state

ऋषिकेश में जल संस्थान के रिटायर्ड अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, बेटे ने पत्नी पर लगाया हत्या का आरोप - हत्या का आरोप

ऋषिकेश में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जल संस्थान के रिटायर्ड अधिकारी सरजू सिंह मृत पाए गए हैं. सरजू सिंह के बेटे ने अपनी पत्नी पर पिता की हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

rishikesh news
ऋषिकेश समाचार
author img

By

Published : May 27, 2023, 9:03 AM IST

ऋषिकेश: अपर गंगा नगर में रहने वाले जल संस्थान के रिटायर्ड अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अधिकारी के बेटे ने अपनी पत्नी पर पिता की हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जल संस्थान के रिटायर्ड अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत: शुक्रवार की दोपहर कंट्रोल रूम से पुलिस को सूचना मिली कि अपर गंगानगर इलाके में रहने वाले जल संस्थान के रिटायर्ड अधिकारी सरजू सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. सूचना मिलते ही एसएसआई दर्शन सिंह काला पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर सरजू सिंह के बेटे सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया कि उसने पिता सरजू सिंह की हत्या की है.

बेटे ने पत्नी पर लगाया पिता की हत्या का आरोप: बेटे के मुताबिक उसकी पत्नी का व्यवहार परिजनों के साथ ठीक नहीं है. मामला पेचीदा होने की वजह से पुलिस ने बिना समय गंवाए रिटायर्ड अधिकारी सरजू सिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सरजू सिंह की मौत का राज खुल सकेगा. एसएसआई दर्शन सिंह काला ने बताया कि पीएम रिपोर्ट के आधार पर मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Rishikesh Murder: नशे की लत और पैसों की लालच में दोस्त बना हत्यारा, गिरफ्तार

ऋषिकेश में पहले भी हुई है हत्या: गौरतलब है कि ऋषिकेश में पहले भी हत्या के मामले सामने आ चुके हैं. कुछ समय पहले मुनि की रेती थाना क्षेत्र के अंतर्गत पांडव पत्थर के पास एक युवक का शव मिला था. पुलिस ने हत्या करने के आरोप में युवक के एक साथी बाबा को गिरफ्तार किया था. बाबा के कब्जे से युवक की स्कूटी, आईफोन और 4500 रुपए मिले थे. तब जांच में सामने आया था कि नशे के विवाद में हत्या हुई थी.

ऋषिकेश: अपर गंगा नगर में रहने वाले जल संस्थान के रिटायर्ड अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अधिकारी के बेटे ने अपनी पत्नी पर पिता की हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जल संस्थान के रिटायर्ड अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत: शुक्रवार की दोपहर कंट्रोल रूम से पुलिस को सूचना मिली कि अपर गंगानगर इलाके में रहने वाले जल संस्थान के रिटायर्ड अधिकारी सरजू सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. सूचना मिलते ही एसएसआई दर्शन सिंह काला पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर सरजू सिंह के बेटे सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया कि उसने पिता सरजू सिंह की हत्या की है.

बेटे ने पत्नी पर लगाया पिता की हत्या का आरोप: बेटे के मुताबिक उसकी पत्नी का व्यवहार परिजनों के साथ ठीक नहीं है. मामला पेचीदा होने की वजह से पुलिस ने बिना समय गंवाए रिटायर्ड अधिकारी सरजू सिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सरजू सिंह की मौत का राज खुल सकेगा. एसएसआई दर्शन सिंह काला ने बताया कि पीएम रिपोर्ट के आधार पर मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Rishikesh Murder: नशे की लत और पैसों की लालच में दोस्त बना हत्यारा, गिरफ्तार

ऋषिकेश में पहले भी हुई है हत्या: गौरतलब है कि ऋषिकेश में पहले भी हत्या के मामले सामने आ चुके हैं. कुछ समय पहले मुनि की रेती थाना क्षेत्र के अंतर्गत पांडव पत्थर के पास एक युवक का शव मिला था. पुलिस ने हत्या करने के आरोप में युवक के एक साथी बाबा को गिरफ्तार किया था. बाबा के कब्जे से युवक की स्कूटी, आईफोन और 4500 रुपए मिले थे. तब जांच में सामने आया था कि नशे के विवाद में हत्या हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.