देहरादून: उत्तराखंड के सभी पेंशन धारकों को सरकार ने लॉकडाउन और कोरोनावायरस के चलते अपने दस्तावेजों के सत्यापन के लिए राहत दी है. पहले सरकार द्वारा सत्यापन की अवधि जुलाई माह तक की गई थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर सितंबर तक कर दिया गया है.
पढ़ें- ऑनलाइन एजुकेशन के फायदे कम और नुकसान ज्यादा, छात्रों-अभिभावकों ने बताई अपनी पीड़ा
कोरोना वायरस के चलते गुरुवार देर शाम वित्त सचिव अमित नेगी ने प्रदेश के सभी पेंशन धारकों को राहत देते हुए दस्तावेज सत्यापन के लिए सितंबर माह तक की छूट दी है. बता दें कि प्रदेश के सभी पेंशन धारकों को हर साल अपने दस्तावेज अप्रैल से जून माह तक सत्यापित या फिर रिन्यू कराने पड़ते थे.
वहीं, इस बार लॉकडाउन और कोविड-19 महामारी को देखते हुए सरकार द्वारा पहले सत्यापन की अवधि को 2 महीने बढ़ाकर जुलाई माह तक कर किया गया था. वहीं अब इसे बढ़ाकर सितंबर तक कर दिया गया है.