देहरादून: महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य ने आज विधानसभा में संबंधित विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान एकल महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने पर जोर दिया गया. साथ ही प्रदेश की तेजाब पीड़ित महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के विषय में चर्चा की गई.
पढ़ेंः हरिद्वार: छापेमारी में केमिकल स्टोर से मिले वन्यजीवों के अंग, आरोपी गिरफ्तार
रेखा आर्य ने बताया कि एकल महिलाओं को अपने खुद का स्वरोजगार शुरू करने का मौका देने के लिए विभाग सब्सिडी योजना लाने जा रहा है. इसके तहत एकल महिला द्वारा किसी भी तरह का स्वरोजगार शुरू करने पर आने वाले खर्च का 90% भाग विभाग द्वारा वहन जाएगा. वहीं 10 प्रतिशन खर्च ही एकल महिला को वहन करना होगा.
वहीं, दूसरी तरफ प्रदेश की तेजाब पीड़ित महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के विषय पर भी चर्चा की गई. इसके तहत महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से तेजाब पीड़ित महिलाओं को संविदा पर नौकरी दिए जाने की तैयारी की जा रही है. रेखा आर्य ने बताया कि दो माह बाद वो एक बार फिर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगी. जिसमें तेजाब पीड़ित महिलाओं को किस तरह संविदा पर नौकरी दी जानी है इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा.