देहरादून: चुनावी साल में महिला मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए सरकार जल्द ही एक नई योजना लाने की तैयारी में है. महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि आगामी 12 अक्टूबर को होने जा रही कैबिनेट बैठक में गर्भवती और गर्भधात्री महिलाओं के लिए पोषण योजना का प्रस्ताव रखा जाएगा.
बता दें कि इस योजना का लाभ गर्भवती और गर्भधात्री महिलाओं तक पहुंचाने में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सहयोग करेंगी. वहीं, इस योजना का लाभ सिर्फ आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत गर्भवती और गर्भधात्री महिलाओं को ही मिल सकेगा.
पढ़ें: एसएसपी कार्यालय धरना देने पहुंचे हरीश रावत को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने बताया राज्य सरकार की ओर से लाई जा रही पोषण योजना का मुख्य उद्देश्य गर्भवती और गर्भधात्री महिलाओं को पोषण आहार उपलब्ध कराना है. इस योजना के तहत महिलाओं को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से सप्ताह में 3-4 बार अंडा, दूध और केले दिये जाएंगे. जिससे कि एक स्वस्थ महिला स्वस्थ शिशु को जन्म दे सके.