ETV Bharat / state

...तो इस वजह से हुआ ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट, मर्सिडीज हुई स्वाहा - ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट

आज सुबह क्रिकेटर ऋषभ पंत की मर्सिडीज कार हादसे का शिकार हो गई. एक्सीडेंट के तुरंत बाद मर्सिडीज कार ने आग पकड़ ली. पलक झपकते कार आग का गोला बन गई. रुड़की एसपी देहात स्वप्न किशोर की जब घायल ऋषभ पंत से बात हुई, तो उन्होंने बताया कि उनकी अचानक आंख लग गई थी.

rishabh pant injured
ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट
author img

By

Published : Dec 30, 2022, 1:36 PM IST

Updated : Dec 30, 2022, 1:41 PM IST

ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट

देहरादून: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का आज सुबह रुड़की के पास एक्सीडेंट हो गया. यह एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि देखने वाले दहल गए. उनकी गाड़ी में पलक झपकते ही खाक हो गई. बताया जा रहा है कि ऋषभ पंत दिल्ली से अकेले ड्राइव करके घर रुड़की आ रहे थे. तभी उनको नींद का झोंका आ गया और यह हादसा हो गया.

मर्सिडीज कार किस तरह से आग का गोला बन गई, यह सभी ने देखा. हादसे के जो सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, उससे अंदाजा यही लगाया जा रहा है कि ऋषभ पंत ने बहुत मुश्किल से गाड़ी के शीशे तोड़ कर अपनी जान बचाई. समय रहते वह गाड़ी से बाहर निकल आए, जिस वक्त भी हादसा हुआ, उस वक्त स्थानीय लोगों ने भी वहां पर ऋषभ को बचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी.

हादसा आज सुबह हुआ है. ऐसा माना जा रहा है कि रुड़की के तराई इलाके में घना कोहरा होने की वजह से भी इस तरह के हादसे हो रहे हैं. जानकार मानते हैं कि अगर ऋषभ पंत की आंख गाड़ी चलाते हुए लगी भी थी, तो हो सकता है कि उसी दौरान उनका पैर रेस पर दब गया हो, जिस वजह से गाड़ी ने स्पीड पकड़ ली और हादसा इतना जबरदस्त हुआ.

रुड़की एसपी देहात स्वप्न किशोर कहते हैं मौके पर जिस तरह के हालात हैं, वह बहुत ही भयावह हैं. लगभग 20 लोहे की रॉड को तोड़ते हुए गाड़ी आगे बढ़ी, जिसमें एक खंबा भी टूटा है. जब उनकी ऋषभ पंत से घायल अवस्था में बात हुई, तो ऋषभ पंत ने यही बताया कि उनकी अचानक आंख लग गई थी.
ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत की कार जलने का वीडियो, आग के गोले में बदली

एसपी देहात से जब यह पूछा गया कि क्या ओवरस्पीड भी हादसे की वजह हो सकती है. इस पर उन्होंने कहा कि अभी कुछ कहा नहीं जा सकता, लेकिन जिस तरह से सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, उससे यह लगता है कि गाड़ी तेज गति से थी और अचानक से नियंत्रण से बाहर हो गई. यह फिलहाल जांच का विषय है लेकिन मौके पर ना तो कोई मोड़ है और ना ही कोई एक्सीडेंट प्रोन इलाका. इसलिए हो सकता है, ऋषभ पंत की आंख लगने की वजह से ही यह सड़क हादसा हुआ हो.

आपको बता दें कि भारत की वनडे और टी20 टीम से बाहर होने के बाद ऋषभ पंत भारत आने के बाद दिल्ली से अपने घर रुड़की आ रहे थे. लेकिन सवाल यह भी खड़ा होता है कि वह अपने साथ अगर ड्राइवर रखते तो शायद यह हादसा ना होता. फिलहाल उनका इलाज देहरादून के मैक्स अस्पताल में चल रहा है और लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.

ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट

देहरादून: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का आज सुबह रुड़की के पास एक्सीडेंट हो गया. यह एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि देखने वाले दहल गए. उनकी गाड़ी में पलक झपकते ही खाक हो गई. बताया जा रहा है कि ऋषभ पंत दिल्ली से अकेले ड्राइव करके घर रुड़की आ रहे थे. तभी उनको नींद का झोंका आ गया और यह हादसा हो गया.

मर्सिडीज कार किस तरह से आग का गोला बन गई, यह सभी ने देखा. हादसे के जो सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, उससे अंदाजा यही लगाया जा रहा है कि ऋषभ पंत ने बहुत मुश्किल से गाड़ी के शीशे तोड़ कर अपनी जान बचाई. समय रहते वह गाड़ी से बाहर निकल आए, जिस वक्त भी हादसा हुआ, उस वक्त स्थानीय लोगों ने भी वहां पर ऋषभ को बचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी.

हादसा आज सुबह हुआ है. ऐसा माना जा रहा है कि रुड़की के तराई इलाके में घना कोहरा होने की वजह से भी इस तरह के हादसे हो रहे हैं. जानकार मानते हैं कि अगर ऋषभ पंत की आंख गाड़ी चलाते हुए लगी भी थी, तो हो सकता है कि उसी दौरान उनका पैर रेस पर दब गया हो, जिस वजह से गाड़ी ने स्पीड पकड़ ली और हादसा इतना जबरदस्त हुआ.

रुड़की एसपी देहात स्वप्न किशोर कहते हैं मौके पर जिस तरह के हालात हैं, वह बहुत ही भयावह हैं. लगभग 20 लोहे की रॉड को तोड़ते हुए गाड़ी आगे बढ़ी, जिसमें एक खंबा भी टूटा है. जब उनकी ऋषभ पंत से घायल अवस्था में बात हुई, तो ऋषभ पंत ने यही बताया कि उनकी अचानक आंख लग गई थी.
ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत की कार जलने का वीडियो, आग के गोले में बदली

एसपी देहात से जब यह पूछा गया कि क्या ओवरस्पीड भी हादसे की वजह हो सकती है. इस पर उन्होंने कहा कि अभी कुछ कहा नहीं जा सकता, लेकिन जिस तरह से सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, उससे यह लगता है कि गाड़ी तेज गति से थी और अचानक से नियंत्रण से बाहर हो गई. यह फिलहाल जांच का विषय है लेकिन मौके पर ना तो कोई मोड़ है और ना ही कोई एक्सीडेंट प्रोन इलाका. इसलिए हो सकता है, ऋषभ पंत की आंख लगने की वजह से ही यह सड़क हादसा हुआ हो.

आपको बता दें कि भारत की वनडे और टी20 टीम से बाहर होने के बाद ऋषभ पंत भारत आने के बाद दिल्ली से अपने घर रुड़की आ रहे थे. लेकिन सवाल यह भी खड़ा होता है कि वह अपने साथ अगर ड्राइवर रखते तो शायद यह हादसा ना होता. फिलहाल उनका इलाज देहरादून के मैक्स अस्पताल में चल रहा है और लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.

Last Updated : Dec 30, 2022, 1:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.