ETV Bharat / state

काशीपुर: अस्पताल में मृत महिला के चेहरे को चूहों और छछूंदरों ने कुतर डाला

काशीपुर के सरकारी अस्तपाल में जिस तरह चूहों ने मृत महिला के चेहरे को कुतरा है. ये पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े करता है.

काशीपुर
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 6:17 PM IST

Updated : Oct 17, 2019, 9:20 PM IST

काशीपुर: राजकीय चिकित्सालय काशीपुर में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. अस्पताल परिसर में एक मृत वृद्ध महिला का चेहरा चूहों और छछूंदरों ने बुरी तरह कुतर डाला. ताज्जुब की बात यह है कि महिला की सुध किसी ने नहीं ली. यह पूरी व्‍यवस्‍था के मुंह पर तमाचा है. जब इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

जानकारी के मुताबिक वृद्ध महिला रेलवे स्टेशन के पास बीमार पड़ी हुई थी. जिसे बीती 20 सितंबर को 108 एंबुलेंस के कर्मियों ने राजकीय चिकित्सालय काशीपुर में भर्ती कराया था. स्वस्थ होने पर 27 सितंबर को अस्पताल प्रशासन ने उसको छुट्टी दे दी थी.

अस्पताल में मृत महिला के चेहरे को चूहों ने कुतर डाला

पढ़ें- प्रतिबंध के बावजूद उम्मीदवार ने चुनावी अखाड़े में ठोकी ताल, राज्य निर्वाचन आयोग को दिखाया ठेंगा

इसके बाद महिला ने अस्पताल परिसर को ही अपना आशियाना बना लिया था. जिसके बाद वह कभी ब्लड बैंक के पास तो कभी होम्योपैथिक कक्ष के पास बने टीन शेड के नीचे सो जाती थी. इसी बीच अस्पताल परिसर में उसकी मौत हो गई. गुरुवार को 108 एंबुलेंस कर्मियों की नजर शव पर पड़ी. जिन्होंने इसकी सूचना अस्पताल प्रशासन को दी.

अस्पताल के डॉक्टरों ने इस बारे में पुलिस को बताया. पुलिस ने मौके पहुंच कर शव का पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर डॉ. कामेश राणा ने बताया कि महिला के चेहरे के एक हिस्से को चूहे और छछूंदर ने नोच डाला था.

काशीपुर: राजकीय चिकित्सालय काशीपुर में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. अस्पताल परिसर में एक मृत वृद्ध महिला का चेहरा चूहों और छछूंदरों ने बुरी तरह कुतर डाला. ताज्जुब की बात यह है कि महिला की सुध किसी ने नहीं ली. यह पूरी व्‍यवस्‍था के मुंह पर तमाचा है. जब इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

जानकारी के मुताबिक वृद्ध महिला रेलवे स्टेशन के पास बीमार पड़ी हुई थी. जिसे बीती 20 सितंबर को 108 एंबुलेंस के कर्मियों ने राजकीय चिकित्सालय काशीपुर में भर्ती कराया था. स्वस्थ होने पर 27 सितंबर को अस्पताल प्रशासन ने उसको छुट्टी दे दी थी.

अस्पताल में मृत महिला के चेहरे को चूहों ने कुतर डाला

पढ़ें- प्रतिबंध के बावजूद उम्मीदवार ने चुनावी अखाड़े में ठोकी ताल, राज्य निर्वाचन आयोग को दिखाया ठेंगा

इसके बाद महिला ने अस्पताल परिसर को ही अपना आशियाना बना लिया था. जिसके बाद वह कभी ब्लड बैंक के पास तो कभी होम्योपैथिक कक्ष के पास बने टीन शेड के नीचे सो जाती थी. इसी बीच अस्पताल परिसर में उसकी मौत हो गई. गुरुवार को 108 एंबुलेंस कर्मियों की नजर शव पर पड़ी. जिन्होंने इसकी सूचना अस्पताल प्रशासन को दी.

अस्पताल के डॉक्टरों ने इस बारे में पुलिस को बताया. पुलिस ने मौके पहुंच कर शव का पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर डॉ. कामेश राणा ने बताया कि महिला के चेहरे के एक हिस्से को चूहे और छछूंदर ने नोच डाला था.

Intro:Summary- काशीपुर में राजकीय चिकित्सालय परिसर में पिछले काफी दिनों से लावारिस रूप से अपना जीवन का अंतिम समय गुजार रही वृद्धा की मौत हो गयी। हद तो तब हो गई जब अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते वृद्ध के शव को चूहे और छछूंदरों ने नोच डाला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक ब्रद्धा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एंकर- काशीपुर में राजकीय चिकित्सालय परिसर में पिछले काफी दिनों से लावारिस रूप से अपना जीवन का अंतिम समय गुजार रही वृद्धा की मौत हो गयी। हद तो तब हो गई जब अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते वृद्ध के शव को चूहे और छछूंदरों ने नोच डाला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक ब्रद्धा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Body:वीओ- दरअसल काशीपुर के पुरानी सब्जी मंडी में पिछले कई सालों से एक लावारिस वृद्धा अपना जीवन यापन कर रही थी। जिसके बाद उक्त वृद्धा काशीपुर रेलवे स्टेशन पर अपना जीवन गुजार रही थी। वृद्धा की तबीयत खराब होने पर बीते 20 सितंबर को 108 एंबुलेंस कर्मियों ने रेलवे स्टेशन के पास बीमार पड़ी अख्तर वृद्धा को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था। स्वस्थ होने पर 27 सितंबर को अस्पताल प्रशासन ने उसकी छुट्टी कर दी। वृद्धा ने छुट्टी होने के बाद अस्पताल परिसर को ही अपना आशियाना बना लिया जिसके बाद वृद्ध महिला कभी ब्लड बैंक के पास तो कभी होम्योपैथिक कक्ष के पास बने टीन शेड के नीचे सो जाती। बीमारी के चलते वक्त बदलता की अस्पताल परिसर में ही मौत हो गई। जिसके बाद रात्रि में गुजर रहे 108 एंबुलेंस कर्मियों ने वृद्धा के शव को देखा। इस सूचना पर इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात डॉक्टर, फार्मेसिस्ट और वार्ड बॉय मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वृद्धा के शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर डॉ. कामेश राणा के मुताबिक मृतका के शव को रात में चूहे और छछूंदर आदि ने नोच डाला।
वीओ- इस पूरे मामले में लावारिस वृद्धा की मौत ने मानवता का दम भरने वाली काशीपुर की सामाजिक संस्थाओं की भी पोल खोल कर रख दी है। करीब एक महाशय अस्पताल परिसर में घूम रही है इस लावारिस वृद्धा की न तो किसी सामाजिक संस्था ने सुध ली और न ही स्थानीय पुलिस प्रशासन और अस्पताल प्रशासन ने। परिणाम यह हुआ कि ठीक होने की आस लिए वृद्धा ने आखिरकार दम तोड़ दिया।
बाइट- डॉ. वीके टम्टा, मुख्य चिकित्साधिकारी
बाइट- डॉ. कामेश राणा, पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरConclusion:
Last Updated : Oct 17, 2019, 9:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.