ETV Bharat / state

देहरादून: जिला और पुलिस प्रशासन ने बढ़ाया मदद का हाथ, गरीबों को पहुंचाई जा रही आर्थिक मदद - देहरादून न्यूज

देहरादून में लॉकडाउन है, जिसकी वजह से गरीबों और मजदूरों को अभी तक काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, अब जिला और पुलिस प्रशासन की ओर से लोगों को आर्थिक मदद पहुंचाई जा रही है. उधर स्वयं सेवी संस्थाएं भी अपने स्तर से लोगों की मदद कर रही हैं.

dehradun lockdown
जिला और पुलिस प्रशासन ने बढ़ाया मदद का हाथ
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 8:47 PM IST

देहरादून: देशभर में कोरोना महामारी काफी तेजी से पांव पसार रहा है, जिसकी वजह से लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में राजधानी में लॉकडाउन के कारण बेसहारा लोगों, दिहाड़ी मजदूरों और गरीब परिवारों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, केंद्र और राज्य सरकार की ओर से सभी जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कर उनकी मदद की जा रही है. जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा गरीब लोगों को खाने के पैकेट सहित राशन सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है.

देहरादून में पुलिस द्वारा अब तक लगभग 4 हजार परिवारों को सूखा राशन और लगभग 17 हजार लोगों को बना हुआ खाना मुहैया कराया जा चुका है. इसके अलावा मलिन बस्तियों में रहने वाले बच्चों को नियमित रूप से मास्क, बिस्किट और जूस के पैकेट पहुंचाए जा रहे हैं. उधर डीआईजी के निर्देश पर नियमित रूप से जरूरतमंद लोगों तक खाद्य सामाग्री और जरूरत के हर सामान की आपूर्ति की जा रही है.

जिला और पुलिस प्रशासन ने बढ़ाया मदद का हाथ

ये भी पढ़ें: कल से खुलेंगी स्टेशनरी और पंखों की दुकानें, पर DM ने दी है ये हिदायत

वहीं, गरीबों और बेसहारा लोगों को स्वयं सेवी संस्थाओं का भी साथ मिल रहा है. इसके आलावा दून पुलिस द्वारा आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई के लिए लगे वाहनों के चालकों को जनपद के अंतर्जनपदीय और राज्यीय बैरियरों पर भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. पुलिस प्रशासन की ओर से प्रतिदिन लगभग 400 वाहन चालकों को भोजन दिया जा रहा है.

देहरादून: देशभर में कोरोना महामारी काफी तेजी से पांव पसार रहा है, जिसकी वजह से लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में राजधानी में लॉकडाउन के कारण बेसहारा लोगों, दिहाड़ी मजदूरों और गरीब परिवारों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, केंद्र और राज्य सरकार की ओर से सभी जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कर उनकी मदद की जा रही है. जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा गरीब लोगों को खाने के पैकेट सहित राशन सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है.

देहरादून में पुलिस द्वारा अब तक लगभग 4 हजार परिवारों को सूखा राशन और लगभग 17 हजार लोगों को बना हुआ खाना मुहैया कराया जा चुका है. इसके अलावा मलिन बस्तियों में रहने वाले बच्चों को नियमित रूप से मास्क, बिस्किट और जूस के पैकेट पहुंचाए जा रहे हैं. उधर डीआईजी के निर्देश पर नियमित रूप से जरूरतमंद लोगों तक खाद्य सामाग्री और जरूरत के हर सामान की आपूर्ति की जा रही है.

जिला और पुलिस प्रशासन ने बढ़ाया मदद का हाथ

ये भी पढ़ें: कल से खुलेंगी स्टेशनरी और पंखों की दुकानें, पर DM ने दी है ये हिदायत

वहीं, गरीबों और बेसहारा लोगों को स्वयं सेवी संस्थाओं का भी साथ मिल रहा है. इसके आलावा दून पुलिस द्वारा आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई के लिए लगे वाहनों के चालकों को जनपद के अंतर्जनपदीय और राज्यीय बैरियरों पर भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. पुलिस प्रशासन की ओर से प्रतिदिन लगभग 400 वाहन चालकों को भोजन दिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.