ETV Bharat / state

मसूरी में जरूरतमंदों के बीच बांटा गया राशन

author img

By

Published : May 31, 2021, 2:54 PM IST

मसूरी में इंडियन क्रिश्चियन काउंसिल उत्तराखंड की ओर से गरीब और जरूरतमंद लोगों को 100 से अधिक राशन की किटें बांटी गई.

mussoorie
mussoorie

मसूरी: उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना काल में सभी लोगों के सामने आर्थिक संकट खड़ा है. वहीं जरूरतमंदों की मदद के लिए सामाजिक संस्थाएं मदद के लिए आगे आ रही हैं. इसी को लेकर मसूरी में इंडियन क्रिश्चियन काउंसिल उत्तराखंड की ओर से गरीब और जरूरतमंद लोगों को 100 से अधिक राशन की किटें बांटी गईं. वहीं, सोनी टीवी के इंडियन आईडल शो में अपनी आवाज की जादू बिखेरने वाली गायिका शिकायना मुखिया ने भी मसूरी में 100 जरूरतमंद और गरीब लोगों को राशन वितरित किया.

इंडियन आइडल और वॉइस ऑफ इंडिया फेम की सिखाना मुखिया द्वारा लगातार एक सप्ताह तक यूट्यूब और अन्य माध्यमों से गीतों की प्रस्तुति की गई. उससे एकत्र हुए धनराशि से उन्होंने मसूरी के गरीब जरूरतमंद लोगों को राशन बांटा है.

उन्होंने कहा कि उनके द्वारा लोगों को करीब 1 महीने का राशन देने का प्रयास किया जा रहा है. जिससे कोरोना काल में लोगों की कुछ मदद हो सके. उन्होंने कहा कि जब हम मदद कर सकते हैं तो सभी सक्षम लोगों को गरीब और जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए.

बता दें कि, शिकायना मुखिया ने बताया कि उनके द्वारा 7 दिनों तक सोशल मीडिया के माध्यम से शाम 7 से रात 12 बजे तक लाइव शो किया गया. जिसके माध्यम से उनके द्वारा फंड एकत्रित किया गया था.

इंडियन क्रिश्चियन काउंसिल के संयोजक कैरल एलिक रोजर्स का कहना है कि मसूरी में लोगों का रोजगार समाप्त हो चुका है. क्योंकि यहां पर पर्यटकों के आने से ही रोजगार मिलता है. इसी को देखते हुए उन्होंने मसूरी के लोगों को राशन बांटने का बीड़ा उठाया. जिसमें सिखाना का अहम योगदान रहा जिसके लिए वे उनका आभार व्यक्त करते हैं.

कोरोना काल में हंस फाउंडेशन जरूरतमंदों की लगातार कर रहा है मदद

कोरोना काल में जहां अपने ही अपनों का साथ छोड़ रहे हैं, वहीं माता मंगला देवी और भोले महाराज लोगों की लगातार मदद कर रहे हैं. उनके द्वारा श्रीनगर के बेस अस्पताल और संयुक्त अस्पताल में आवश्यक सामान और पीपीई किट, ऑक्सीमीटर की बड़ी खेप अस्पताल भेजी.

कोरोना काल में फ्रंटलाइन के रूप में अहम भूमिका अदा करने वाले सफाई कर्मियों को भी माता मंगला और भोले महाराज ने पीपीई किट, ग्लव्स, सैनिटाइजर, राशन की किट भेंट की. यह सारी सामग्री अदिति न्यास के जरिए अस्पताल प्रशासन और फ्रंटलाइन वर्कर्स को दी गई.

मसूरी: उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना काल में सभी लोगों के सामने आर्थिक संकट खड़ा है. वहीं जरूरतमंदों की मदद के लिए सामाजिक संस्थाएं मदद के लिए आगे आ रही हैं. इसी को लेकर मसूरी में इंडियन क्रिश्चियन काउंसिल उत्तराखंड की ओर से गरीब और जरूरतमंद लोगों को 100 से अधिक राशन की किटें बांटी गईं. वहीं, सोनी टीवी के इंडियन आईडल शो में अपनी आवाज की जादू बिखेरने वाली गायिका शिकायना मुखिया ने भी मसूरी में 100 जरूरतमंद और गरीब लोगों को राशन वितरित किया.

इंडियन आइडल और वॉइस ऑफ इंडिया फेम की सिखाना मुखिया द्वारा लगातार एक सप्ताह तक यूट्यूब और अन्य माध्यमों से गीतों की प्रस्तुति की गई. उससे एकत्र हुए धनराशि से उन्होंने मसूरी के गरीब जरूरतमंद लोगों को राशन बांटा है.

उन्होंने कहा कि उनके द्वारा लोगों को करीब 1 महीने का राशन देने का प्रयास किया जा रहा है. जिससे कोरोना काल में लोगों की कुछ मदद हो सके. उन्होंने कहा कि जब हम मदद कर सकते हैं तो सभी सक्षम लोगों को गरीब और जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए.

बता दें कि, शिकायना मुखिया ने बताया कि उनके द्वारा 7 दिनों तक सोशल मीडिया के माध्यम से शाम 7 से रात 12 बजे तक लाइव शो किया गया. जिसके माध्यम से उनके द्वारा फंड एकत्रित किया गया था.

इंडियन क्रिश्चियन काउंसिल के संयोजक कैरल एलिक रोजर्स का कहना है कि मसूरी में लोगों का रोजगार समाप्त हो चुका है. क्योंकि यहां पर पर्यटकों के आने से ही रोजगार मिलता है. इसी को देखते हुए उन्होंने मसूरी के लोगों को राशन बांटने का बीड़ा उठाया. जिसमें सिखाना का अहम योगदान रहा जिसके लिए वे उनका आभार व्यक्त करते हैं.

कोरोना काल में हंस फाउंडेशन जरूरतमंदों की लगातार कर रहा है मदद

कोरोना काल में जहां अपने ही अपनों का साथ छोड़ रहे हैं, वहीं माता मंगला देवी और भोले महाराज लोगों की लगातार मदद कर रहे हैं. उनके द्वारा श्रीनगर के बेस अस्पताल और संयुक्त अस्पताल में आवश्यक सामान और पीपीई किट, ऑक्सीमीटर की बड़ी खेप अस्पताल भेजी.

कोरोना काल में फ्रंटलाइन के रूप में अहम भूमिका अदा करने वाले सफाई कर्मियों को भी माता मंगला और भोले महाराज ने पीपीई किट, ग्लव्स, सैनिटाइजर, राशन की किट भेंट की. यह सारी सामग्री अदिति न्यास के जरिए अस्पताल प्रशासन और फ्रंटलाइन वर्कर्स को दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.