ETV Bharat / state

उपनल कर्मियों की हड़ताल का असर, नहीं बन पा रहे राशन कार्ड - upnl workers protest in dehradun

राशन कार्ड में नाम जोड़ने और नाम काटने का काम ऑनलाइन किया जाता है, लेकिन कार्यालय में कार्यरत 10 उपनल कर्मी जो राशन कार्ड का ऑनलाइन काम देखते हैं, वह सभी हड़ताल पर चल रहे हैं. इस कारण कार्यालय में सन्नाटा पसरा नजर आ रहा है.

नहीं बन पा रहे राशन कार्ड
नहीं बन पा रहे राशन कार्ड
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 8:38 PM IST

देहरादून: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बीते दिनों से उपनल कर्मी हड़ताल पर चल रहे हैं. उपनल कर्मचारियों की हड़ताल के चलते विभिन्न सरकारी कार्यों की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है. राजधानी देहरादून स्थित जिला पूर्ति कार्यालय में हड़ताल के चलते राशन कार्ड बनाने का काम ठप हो गया है. स्थिति कुछ यह है कि कार्यालय में राशन कार्ड के नए आवेदन तो लिए जा रहे हैं लेकिन राशन कार्ड में न तो नए नाम जुड़ पा रहे हैं और न ही नाम कट पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: धर्मनगरी में धर्म के नाम रहा पूरा दिन, श्रीगंगा सभा ने हरकी पैड़ी पर फहरायी धर्मध्वजा

दरअसल, राशन कार्ड में नाम जोड़ने और नाम काटने का काम ऑनलाइन किया जाता है. लेकिन कार्यालय में कार्यरत 10 उपनल कर्मी जो राशन कार्ड का ऑनलाइन काम देखते हैं वह सभी हड़ताल पर चल रहे हैं. इससे कार्यालय में सन्नाटा पसरा नजर आ रहा है. कई कर्मचारियों की कुर्सियां और कक्ष खाली चल रहे हैं.

ईटीवी भारत से बात करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी जसवंत सिंह कंडारी ने भी इस बात को स्वीकारा कि उपनल कर्मचारियों की हड़ताल के कारण नए राशन कार्ड बनाने का काम प्रभावित हो रहा है. राशन कार्ड से जुड़े कोई भी ऑनलाइन काम नहीं हो पा रहे हैं. वर्तमान में कार्यालय में मौजूद सीमित कर्मचारी सिर्फ नए राशन कार्ड के लिए आवेदन स्वीकार कर रहे हैं.

देहरादून: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बीते दिनों से उपनल कर्मी हड़ताल पर चल रहे हैं. उपनल कर्मचारियों की हड़ताल के चलते विभिन्न सरकारी कार्यों की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है. राजधानी देहरादून स्थित जिला पूर्ति कार्यालय में हड़ताल के चलते राशन कार्ड बनाने का काम ठप हो गया है. स्थिति कुछ यह है कि कार्यालय में राशन कार्ड के नए आवेदन तो लिए जा रहे हैं लेकिन राशन कार्ड में न तो नए नाम जुड़ पा रहे हैं और न ही नाम कट पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: धर्मनगरी में धर्म के नाम रहा पूरा दिन, श्रीगंगा सभा ने हरकी पैड़ी पर फहरायी धर्मध्वजा

दरअसल, राशन कार्ड में नाम जोड़ने और नाम काटने का काम ऑनलाइन किया जाता है. लेकिन कार्यालय में कार्यरत 10 उपनल कर्मी जो राशन कार्ड का ऑनलाइन काम देखते हैं वह सभी हड़ताल पर चल रहे हैं. इससे कार्यालय में सन्नाटा पसरा नजर आ रहा है. कई कर्मचारियों की कुर्सियां और कक्ष खाली चल रहे हैं.

ईटीवी भारत से बात करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी जसवंत सिंह कंडारी ने भी इस बात को स्वीकारा कि उपनल कर्मचारियों की हड़ताल के कारण नए राशन कार्ड बनाने का काम प्रभावित हो रहा है. राशन कार्ड से जुड़े कोई भी ऑनलाइन काम नहीं हो पा रहे हैं. वर्तमान में कार्यालय में मौजूद सीमित कर्मचारी सिर्फ नए राशन कार्ड के लिए आवेदन स्वीकार कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.