देहरादून: अब प्रदेश की सरकारी राशन की दुकानों में सौ फीसदी बायोमेट्रिक सिस्टम लागू किया जा रहा है. इसके लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी को बेहतर करने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. यही नहीं राशन की सस्ते गल्ले की दुकानों पर बिना मास्क के राशन नहीं दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं.
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा राशन की दुकान पर बायोमेट्रिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद अब राशन देने की व्यवस्था की जा रही है. इस पूरी व्यवस्था में इंटरनेट कनेक्टिविटी की बड़ी समस्या आ रही है. मंत्री बंशीधर भगत ने सभी राशन डीलरों को इंटरनेट कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए कहा है. ताकि बायोमेट्रिक के जरिए ही लोगों को राशन दिया जाए और इससे कालाबाजारी को रोका जा सके. वहीं, कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिना मास्क के राशन नहीं देने के निर्देश भी दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना के हालात पर CM ने की समीक्षा बैठक, दिये ये दिशा-निर्देश
प्रदेश में लंबे समय से लोगों को राशन देने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था को बेहतर करने की कोशिश की जा रही है. कालाबाजारी को रोकने के लिए राशन डीलरों के यहां उपभोक्ताओं की बायोमेट्रिक मौजूदगी को पुख्ता किया जा रहा है. लंबे समय से राशन कार्डधारक की डिटेल्स को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया चल रही है. इसमें अधिकतर कार्ड होल्डरों का रिकॉर्ड ऑनलाइन कर दिया गया है. साथ ही इसमें आधार कार्ड को भी जोड़ा गया है.