मसूरी: पिक्चर पैलेस स्थित राधाकृष्ण मंदिर के सभागार में मजदूर संघ का वार्षिक सम्मेलन एवं चुनाव संपन्न हो गया है. इस मौके पर अध्यक्ष पद पर रणजीत सिंह एवं महामंत्री पद पर देवी गोदियाल को चुना गया. इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहा कि वह मजदूरों की लड़ाई और उनके हद तक उपयोग के लिए कार्य करेंगे साथ ही मजदूर एकता को बनाए रखना उनका प्रमुख उद्देश्य होगा.
वहीं, नवनिर्वाचित सचिव देवी गोदियाल ने कहा कि आज जिस प्रकार से मजदूरों के हकों को मारा जा रहा है एवं उनके साथ अन्याय किया जा रहा है उसके खिलाफ आवाज उठाई जाएगी तथा सभी मजदूरों को एक बैनर तले लाकर मजदूरों की लड़ाई को आगे बढ़ाया जाएगा.
पढ़ें- उत्तराखंड बीजेपी ने ढूंढ निकाले चुनाव हराने वाले 'जयचंद', जल्द होगी बड़ी कार्रवाई
उन्होंने कहा कि मजदूरों की हितों को लेकर सरकार गंभीर नहीं है, श्रम कानून के तहत मजदूरों को उनके अधिकार नहीं दिये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जल्द मजदूर संघ अन्य मजदूर संगठनों के साथ बैठक कर अगामी रणनीति तैयार करेंगे.