ऋषिकेश: नगर निकाय शताब्दी समारोह (Centenary Celebrations in Rishikesh) के दौरान क्षेत्र के तमाम स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों के परिजनों, संत समाज और पूर्व पालिका अध्यक्षों के साथ शहर के विकास में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया. यह सम्मान सांसद रमेश पोखरियाल निशंक (Former Union Minister Ramesh Pokhriyal Nishank) और नगर निगम की मेयर अनिता ममगाईं ने दिया.
गुरुवार को नगर निगम परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, विधायक खजान दास, विधायक सरिता कपूर, वरिष्ठ भाजपा नेता मनोहरकांत ध्यानी, नगर निगम के मेयर अनीता ममगाईं ने दीप प्रज्वलित करके किया. सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा नगर निकाय के 100 वर्ष पूरे होने पर सभी निकाय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को अपना-अपना शहर स्वच्छ रखने का संकल्प लेने की जरूरत है.
पढे़ं- बदरीनाथ धाम में हुई सीजन की पहली बर्फबारी, पर्यटकों के खिले चेहरे
उन्होंने लोगों से इस शताब्दी समारोह को यादगार बनाने की अपील भी की. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड को सभी राज्यों से सुंदर बनाने की कोशिश में लगे हैं. तमाम योजनाएं राज्य के लिए दी जा रही हैं. प्रधानमंत्री का खास लगाव भी उत्तराखंड से ही है. राज्य में कर्णप्रयाग रेल लाइन हो या चारों धामों को रेल लाइन से जोड़ने की कवायद जोरों पर चल रही है. विधायक खजान दास और सविता कपूर ने कहा आम जनमानस के सहयोग से ही राज्य का विकास बेहतर हो सकता है. लोग अपने सुझाव समय-समय पर देते रहें इसकी भी जरूरत है.
पढे़ं- गढ़वाल केंद्रीय विवि में छात्रसंघ चुनाव की घोषणा, 17 नवंबर को मतदान
कार्यक्रम में मेयर अनीता ममगाईं ने कहा नगर पालिका से अपग्रेड होकर नगर निगम बने ऋषिकेश क्षेत्र को हर संभव विकास की गति दी जाए, इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. आम जनमानस के सहयोग से शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सकता है.