ETV Bharat / state

NABH प्रमाणित हुआ रामदत्त जोशी चिकित्सालय, बना उत्तराखंड का राजकीय अस्पताल - Ramdutt Joshi Hospital becomes first NABH certified Hospital in Uttarakhand

रामदत्त जोशी चिकित्सालय उत्तराखंड में पहला NABH प्रमाणित राजकीय चिकित्सालय बन गया है.

ramdutt-joshi-hospital-becomes-first-nabh-certified-hospital-in-uttarakhand
NABH प्रमाणित हुआ रामदत्त जोशी चिकित्सालय
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 10:40 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में राष्ट्रीय प्रत्ययन बोर्ड के नियमों पर खरा उतरने के बाद आखिरकार प्रदेश के पहले राजकीय चिकित्सालय को NABH की मान्यता मिल गई है. रामनगर का रामदत्त जोशी चिकित्सालय विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित उत्तराखंड हेल्थ सिस्टम डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के अंतर्गत पीपीपी मोड पर संचालित किया जा रहा है.


NABH से प्रमाणिकता अस्पतालों के स्टैंडर्ड को अपग्रेड करता है. इसी के तहत रामनगर के रामदत्त जोशी चिकित्सालय ने उन सभी मानकों को पूरा किया है जो NABH के एक्रीडिटेशन के लिए जरूरी हैं. पीपीपी मोड पर चलने वाला अस्पताल अब राज्य का पहला NABH से प्रमाणित अस्पताल बन गया है. हालांकि, राज्य में ऐसे कई निजी अस्पताल हैं जो NABH से प्रमाणित हैं. इस प्रमाणिकता के बाद अस्पताल में रोगियों को इसका लाभ मिलता है. बेहतर चिकित्सा के साथ रोगियों को स्टैंडर्ड स्वास्थ्य सुविधाएं भी दी जाती हैं.

पढ़ें- नाबालिग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

राष्ट्रीय प्रत्ययन बोर्ड से ग्रेडेशन या प्रमाणिकता मिलने के बाद सबसे ज्यादा फायदे मरीजों को ही होते हैं, क्योंकि इससे न केवल चिकित्सीय गुणवत्ता बढ़ती है बल्कि मरीजों के अधिकारों का भी सम्मान होता है. रोगियों की संतुष्टि का मूल्यांकन होने के कारण अस्पताल में इस बात का स्टाफ की तरफ से भी खास ख्याल रखा जाता है. उधर इससे अस्पताल को भी फायदा होता है. अस्पताल की केटेगरी बेहतर सुविधाओं वाले अस्पतालों में हो पाती है. बेहतर अस्पतालों के चयन के तमाम मौकों पर इस प्रमाणिकता को आधार बनाया जाता है.

देहरादून: उत्तराखंड में राष्ट्रीय प्रत्ययन बोर्ड के नियमों पर खरा उतरने के बाद आखिरकार प्रदेश के पहले राजकीय चिकित्सालय को NABH की मान्यता मिल गई है. रामनगर का रामदत्त जोशी चिकित्सालय विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित उत्तराखंड हेल्थ सिस्टम डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के अंतर्गत पीपीपी मोड पर संचालित किया जा रहा है.


NABH से प्रमाणिकता अस्पतालों के स्टैंडर्ड को अपग्रेड करता है. इसी के तहत रामनगर के रामदत्त जोशी चिकित्सालय ने उन सभी मानकों को पूरा किया है जो NABH के एक्रीडिटेशन के लिए जरूरी हैं. पीपीपी मोड पर चलने वाला अस्पताल अब राज्य का पहला NABH से प्रमाणित अस्पताल बन गया है. हालांकि, राज्य में ऐसे कई निजी अस्पताल हैं जो NABH से प्रमाणित हैं. इस प्रमाणिकता के बाद अस्पताल में रोगियों को इसका लाभ मिलता है. बेहतर चिकित्सा के साथ रोगियों को स्टैंडर्ड स्वास्थ्य सुविधाएं भी दी जाती हैं.

पढ़ें- नाबालिग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

राष्ट्रीय प्रत्ययन बोर्ड से ग्रेडेशन या प्रमाणिकता मिलने के बाद सबसे ज्यादा फायदे मरीजों को ही होते हैं, क्योंकि इससे न केवल चिकित्सीय गुणवत्ता बढ़ती है बल्कि मरीजों के अधिकारों का भी सम्मान होता है. रोगियों की संतुष्टि का मूल्यांकन होने के कारण अस्पताल में इस बात का स्टाफ की तरफ से भी खास ख्याल रखा जाता है. उधर इससे अस्पताल को भी फायदा होता है. अस्पताल की केटेगरी बेहतर सुविधाओं वाले अस्पतालों में हो पाती है. बेहतर अस्पतालों के चयन के तमाम मौकों पर इस प्रमाणिकता को आधार बनाया जाता है.

For All Latest Updates

TAGGED:

uk news
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.