देहरादून: उत्तराखंड में दलित की सवर्णों द्वारा हत्या किये जाने का मामला गरमाया हुआ है. कांग्रेस इस मामले पर लगातार त्रिवेंद्र सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. इसी क्रम में राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने टिहरी के दलित हत्या मामले में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की. प्रदीप टम्टा ने इस दौरान दलित की हत्या पर चिंता जाहिर करते हुए सीएम से पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने की मांग रखी.
दरअसल, बीते सोमवार को गांधी पार्क में हरीश रावत के धरना कार्यक्रम में शामिल होने के बाद प्रदीप टम्टा दोपहर 12.30 बजे सीएम से मिलने सचिवालय पहुंचे. इस दौरान सीएम से उन्होंने पीड़ित परिवार की सुरक्षा के साथ ही सरकारी नौकरी की भी मांग की.
पढ़ें- दलित युवक की मौत पर हरदा ने किया प्रायश्चित, बोले- सीएम को विचलित होने की आवश्यकता नहीं
राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने बताया कि मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान उन्होंने दलित परिवार को न्याय दिलाने के लिए मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने, परिवार की सुरक्षा, परिवार में से किसी एक को सरकारी नौकरी और मुआवजा राशि देने की मांग की.
वहीं, प्रदीप टम्टा से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि वो खुद मानते हैं कि पीड़ित को न्याय जल्द से जल्द मिलना चाहिए क्योंकि समय से कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़ित परिवार के साथ अन्याय होगा.