ETV Bharat / state

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की ब्यूरोक्रेसी को चेतावनी, कही ये बड़ी बात - Rajya Sabha MP Anil Baluni warning to Uttarakhand bureaucracy

उत्तराखंड के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने ब्यूरोक्रेसी को चेतावनी देते हुए लापरवाह अधिकारियों को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि ऐसे ऑफिसर जो विकास कार्यों की गति को रोकते हैं, उन्हें उखाड़ फेकेंगे.

Rajya Sabha MP Anil Baluni
राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की ब्यूरोक्रेसी को चेतावनी
author img

By

Published : Nov 15, 2021, 3:53 PM IST

Updated : Nov 15, 2021, 4:03 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में अफसरशाही हावी है, यह बात किसी से छुपी नहीं है और चुनाव आते-आते तो यह तमाम अधिकारी नेताओं की सुनते ही नहीं हैं. ऐसे में कई बार नेताओं की जुबानी हमले सुर्खियों में आ चुकी है. इस बार राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने भी उत्तराखंड में अफसरशाही की कलाई खोली है.

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने कहा है कि उत्तराखंड में नौकरशाही हावी होने के कई मामले सामने समय-समय पर आ रहे हैं और इसका सीधा असर भले ही किसी पर पड़े या ना पड़े. लेकिन उत्तराखंड के विकास पर जरूर पड़ता है. लिहाजा ऐसे अधिकारी अभी भी समझ जाएं नहीं तो सरकार उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई करेगी.

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की ब्यूरोक्रेसी को चेतावनी.

अनिल बलूनी ने हरक सिंह रावत का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें बताया गया है कि अधिकारियों की लापरवाही के चलते आज भी बॉर्डर के इलाकों में मोबाइल नेटवर्क नहीं लग पाए हैं. जबकि सरकार कई बार आदेशित कर चुकी है.

ये भी पढ़ें: अफसरों पर नकेल कसने में नाकाम 'सरकार', माननीयों का छलका दर्द

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने कहा है कि ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए, जो काम को धीमी गति से करते हैं और अपने काम में लापरवाही बरत रहे हैं. ऐसे अधिकारियों को सरकार जल्द ही चिन्हित करके उनके ऊपर कार्रवाई करेगी.

बता दें कि उत्तराखंड में अधिकारियों की लापरवाही और काम के धीमे रवैए की शिकायत ना केवल बीजेपी बल्कि कांग्रेस सरकार में भी बार-बार आती रही है. ऐसे में अनिल बलूनी का अधिकारियों को लेकर यह दर्द कितना बदलाव लाएगा, यह तो समय बताएगा.

देहरादून: उत्तराखंड में अफसरशाही हावी है, यह बात किसी से छुपी नहीं है और चुनाव आते-आते तो यह तमाम अधिकारी नेताओं की सुनते ही नहीं हैं. ऐसे में कई बार नेताओं की जुबानी हमले सुर्खियों में आ चुकी है. इस बार राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने भी उत्तराखंड में अफसरशाही की कलाई खोली है.

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने कहा है कि उत्तराखंड में नौकरशाही हावी होने के कई मामले सामने समय-समय पर आ रहे हैं और इसका सीधा असर भले ही किसी पर पड़े या ना पड़े. लेकिन उत्तराखंड के विकास पर जरूर पड़ता है. लिहाजा ऐसे अधिकारी अभी भी समझ जाएं नहीं तो सरकार उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई करेगी.

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की ब्यूरोक्रेसी को चेतावनी.

अनिल बलूनी ने हरक सिंह रावत का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें बताया गया है कि अधिकारियों की लापरवाही के चलते आज भी बॉर्डर के इलाकों में मोबाइल नेटवर्क नहीं लग पाए हैं. जबकि सरकार कई बार आदेशित कर चुकी है.

ये भी पढ़ें: अफसरों पर नकेल कसने में नाकाम 'सरकार', माननीयों का छलका दर्द

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने कहा है कि ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए, जो काम को धीमी गति से करते हैं और अपने काम में लापरवाही बरत रहे हैं. ऐसे अधिकारियों को सरकार जल्द ही चिन्हित करके उनके ऊपर कार्रवाई करेगी.

बता दें कि उत्तराखंड में अधिकारियों की लापरवाही और काम के धीमे रवैए की शिकायत ना केवल बीजेपी बल्कि कांग्रेस सरकार में भी बार-बार आती रही है. ऐसे में अनिल बलूनी का अधिकारियों को लेकर यह दर्द कितना बदलाव लाएगा, यह तो समय बताएगा.

Last Updated : Nov 15, 2021, 4:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.