देहरादून: उत्तराखंड के टिहरी जनपद के मूल निवासी और देश के जाने-माने साहित्यकार मंगलेश डबराल इन दिनों गंभीर रूप से बीमार हैं. वो गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं. ऐसे में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने साहित्यकार मंगलेश डबराल की तबीयत के विषय में गाजियाबाद के जिला अधिकारी और अस्पताल के डॉक्टरों से बात की है. साथ ही गाज़ियाबाद जिला प्रशासन को हर दो घण्टे में उनकी तबीयत की जानकारी साझा करने का अनुरोध किया है.
गौरतलब है कि मशहूर साहित्यकार मंगलेश डबराल का जन्म 16 मई, 1948 को टिहरी गढ़वाल के काफलपानी गाँव में हुआ था. उनकी शिक्षा-दीक्षा देहरादून में हुई. जिसके बाद उन्होंने दिल्ली, इलाहाबाद, लखनऊ और भोपाल में कई अखबारों में काम किया.
ये भी पढ़ें: कुंभ नगरी हरिद्वार में भूकंप के झटके, इतनी थी तीव्रता
बता दें कि हिंदी साहित्य की दुनिया में मंगलेश डबराल को दिल्ली हिंदी अकादमी के साहित्यकार सम्मान, कुमार विकल स्मृति पुरस्कार और साल 2000 में अपनी सर्वश्रेष्ठ रचना ' हम जो देखते हैं ' के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया. सांसद अनिल बलूनी ने अस्पताल में भर्ती साहित्यकार मंगलेश डबराल के स्वास्थ के बारे में जानकारी ली