ETV Bharat / state

परिवार गया था शादी समारोह में शामिल होने, पुराने परिचित ने बंद घर में किया गंदा काम - देहरादून पुलिस

पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. आरोपी के पास से पुलिस को चोरी का सामान भी बरामद हुआ है.

देहरादून
देहरादून
author img

By

Published : Mar 12, 2020, 11:12 PM IST

देहरादून: राजपुर पुलिस ने गुरुवार को इंद्रलोक कॉलोनी में हुई चोरी का खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास चोरी का का सामान भी बरामद हुआ है. आरोपी को कैनाल रोड पर धोरण पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने बताया कि आठ मार्च को इंद्रलोक कॉलोनी निवासी अंजू सोनकर ने पुलिस को एक तहरीर दी थी. जिसमें कहा गया था कि 22 फरवरी को वह परिजनों से साथ शादी समारोह में शामिल होने रायबरेली गई थी और एक मार्च को वहां से वापस लौटी थी. घर आकर उन्होंने देखा कि ऊपरी मंजिल वाले कमरे में चोरी हुई थी. चोर ने ज्वेलरी और कुछ कीमती सामान पर हाथ साफ किया था.

पढ़ें- खटीमा: सरकारी जमीन पर बने 22 धार्मिक स्थलों को हटाया गया

पुलिस ने चोर का पता लगाने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए तो पता चला कि चोरी संतोष थापा ने की थी, जो पीड़िता परिवार का जानकार है. इसके बाद पुलिस आरोपी थापा की तलाश में जुट गई. गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने थापा को कैनाल रोड से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से साढे चार लाख रुपए का कीमती सामान भी बरामद हुआ है.

राजपुर थाना प्रभारी अशोक राठौड़ ने बताया कि आरोपी पीड़िता परिवार को पिछले दस सालों से जनता था. आरोपी को पता था कि परिवार शादी में शामिल होने शहर से बाहर गया हुआ है. इसी का फायदा उठाकर 25 फरवरी को आरोपी घर में घूसा और चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

देहरादून: राजपुर पुलिस ने गुरुवार को इंद्रलोक कॉलोनी में हुई चोरी का खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास चोरी का का सामान भी बरामद हुआ है. आरोपी को कैनाल रोड पर धोरण पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने बताया कि आठ मार्च को इंद्रलोक कॉलोनी निवासी अंजू सोनकर ने पुलिस को एक तहरीर दी थी. जिसमें कहा गया था कि 22 फरवरी को वह परिजनों से साथ शादी समारोह में शामिल होने रायबरेली गई थी और एक मार्च को वहां से वापस लौटी थी. घर आकर उन्होंने देखा कि ऊपरी मंजिल वाले कमरे में चोरी हुई थी. चोर ने ज्वेलरी और कुछ कीमती सामान पर हाथ साफ किया था.

पढ़ें- खटीमा: सरकारी जमीन पर बने 22 धार्मिक स्थलों को हटाया गया

पुलिस ने चोर का पता लगाने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए तो पता चला कि चोरी संतोष थापा ने की थी, जो पीड़िता परिवार का जानकार है. इसके बाद पुलिस आरोपी थापा की तलाश में जुट गई. गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने थापा को कैनाल रोड से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से साढे चार लाख रुपए का कीमती सामान भी बरामद हुआ है.

राजपुर थाना प्रभारी अशोक राठौड़ ने बताया कि आरोपी पीड़िता परिवार को पिछले दस सालों से जनता था. आरोपी को पता था कि परिवार शादी में शामिल होने शहर से बाहर गया हुआ है. इसी का फायदा उठाकर 25 फरवरी को आरोपी घर में घूसा और चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.