देहरादून: उत्तराखंड में वाइल्डलाइफ टूरिज्म के लिए अब पूरी तरह से दरवाजे खुलने जा रहे हैं. भले ही कॉर्बेट पार्क को पर्यटकों के लिए अक्टूबर में ही खोल दिया गया था लेकिन फिर भी प्रदेश में वाइल्डलाइफ टूरिज्म को पूरी तरह से नहीं खोला गया था. अब प्रदेश में 15 नवंबर से वाइल्डलाइफ टूरिज्म को पूरी तरह खोल दिया जाएगा.
कॉर्बेट पार्क खुलने के बाद से ही यहां पर्यटकों का बड़ी संख्या में यहां पहुंच रहे हैं. खास तौर पर वीकेंड में काफी ज्यादा संख्या में पर्यटक कॉर्बेट पहुंच रहे हैं. ऐसे में अब वन्यजीवों को देखने का शौक रखने वाले लोगों के लिए राजाजी पार्क से भी अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल, राजाजी पार्क में भी पर्यटकों की आवाजाही को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
पढ़ें-प्राकृतिक गैस से जलेगी सती कुंड की ज्योति, 52 शक्तिपीठों की है जननी
बता दें कि हर साल राजाजी पार्क को 15 नवंबर से खोल दिया जाता है. इस बार भी राजाजी पार्क 15 नवंबर से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. इस बार वाइल्ड लाइफ के शौकीन पर्यटकों को राजाजी पार्क के खुलने का काफी ज्यादा इंतजार करना पड़ा है. दरअसल, लॉकडाउन के बाद से ही मार्च में पार्क को बंद कर दिया गया था. ऐसे में करीब सात महीनों के इंतजार के बाद अब जाकर राजाजी पार्क को पर्यटकों के लिए खोला जा रहा है. कोविड-19 के चलते बंद किए गए राजाजी पार्क को खोले जाने से पहले पार्क प्रशासन तैयारियों में जुट गया है.
पढ़ें-पर्यावरण योजना को लेकर CDO ने की बैठक, 1 महीने में पेश होगी रिपोर्ट
पार्क को खोले जाने से पहले क्षेत्र में सफारी ट्रैक को तैयार किया जा रहा है. यहां खासतौर पर साफ सफाई के काम को काफी तेजी से किया जा रहा है. राजाजी पार्क खुलने के बाद यहां पर चीला, रानीपुर, आशा रोड़ी, मोतीचूर से पर्यटक सफारी के लिए आ सकेंगे.
पढ़ें- CM के खिलाफ FIR और आरोपों की जांच के आदेश पर बोले हरीश रावत, नैतिक आधार पर दें इस्तीफा
राजाजी पार्क में आने वाले पर्यटकों के लिए टिकट के रेट तय हैं. यहां विदेशी पर्यटकों के लिए ₹550 तो देशी पर्यटकों के लिए ₹150 का टिकट रखा गया है. पार्क में काफी लंबे समय से गतिविधियां न होने के कारण यहां के ट्रैक को तैयार करना पार्क प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है. फिलहाल, पार्क में पर्यटकों के लिए इन ट्रैक को बेहतर किया जा रहा है.