ऋषिकेशः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में शराब के दम पर वोट बैंक खरीदने वाले नेताओं के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है. इसके मद्देनजर देहरादून पुलिस का अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी है. इसी कड़ी में देहरादून की रायवाला पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए एक कार से 10 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है. पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.
विधानसभा सामान्य निर्वाचन को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के विरुद्ध देहरादून पुलिस अधीक्षक के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. जिसका अनुपालन करते हुए शराब तस्करों के ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है. साथ ही सभी चौक-चौराहों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. रविवार सुबह रायवाला पुलिस को चेकिंग ने दौरान नेपाली फार्म में एक कार संख्या-UP 12J 5560 को चैकिंग के लिए रोका तो कार चालक वाहन से उतरकर भागने लगा. जिस पर पुलिस जवानों ने भागकर चालक को पकड़ लिया.
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी में निर्माणाधीन मकान से अवैध शराब बरामद, एक गिरफ्तार
पुलिस की पूछताछ में वाहन चालक ने अपनी पहचान उम्र 24 वर्ष समीर अग्रवाल उर्फ शिवम पुत्र राकेश अग्रवाल निवासी चंद्रेश्वर नगर चंद्रभागा टिहरी बताया. रायवाला थाना प्रभारी भुवन चंद पुजारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. उन्होंने कहा कि शराब के साथ-साथ किसी भी तरह के नशे की तस्करी क्षेत्र में नहीं होने दी जाएगी.