देहरादून: तौकते तूफान के असर से प्रदेश में बीते 19 और 20 मई को हुई बारिश ने कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून से मिली जानकारी के अनुसार इन 2 दिनों में सबसे अधिक बारिश कुमाऊं मंडल के मुक्तेश्वर में दर्ज की गई है. जिसने 105 साल यानी 1916 का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि साल 1916 में मुक्तेश्वर में मई माह में सबसे अधिक यानी 71.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई थी. लेकिन इस बार 19 और 20 मई को हुई बारिश में यह 105 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया है. इन दो दिनों में ही मुक्तेश्वर में लगभग 190 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा प्रदेश के अन्य इलाकों में भी इन दो दिनों में अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई है. इसमें हल्द्वानी, देहरादून और मसूरी का नाम शामिल है.
पढ़ें: मलबा आने से बंद हुआ चंपावत-पिथौरागढ़ हाईवे, 22 मई तक रूट किया गया डाइवर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून से मिली जानकारी के अनुसार 19 और 20 मई को देहरादून में लगभग 80 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. मसूरी में 137 मिलीमीटर और हल्द्वानी में लगभग 188 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. इस तरह 19 और 20 मई को 48 घंटों में ही प्रदेश में सामान्य से काफी अधिक बारिश दर्ज की गई है.