देहरादून: राजधानी देहरादून का मौसम एक बार फिर बदल गया है. शहर में बादल छाने के साथ-साथ बूंदाबांदी भी शुरू हो गई है. बता दें कि देहरादून, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और नैनीताल जनपदों में काफी तेज बारिश होने की आशंका जताई गई है.
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में 16 से लेकर 18 अप्रैल तक तापमान में गिरावट आएगी. इस दौरान 17 अप्रैल यानी कल प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश होने की पूरी संभावना है. इस दौरान 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है.
बहरहाल, बरसात से मैदानी इलाकों के लोगों को गर्मी से कुछ राहत तो जरूर मिली है, लेकिन वहीं दूसरी तरफ यह बरसात गेहूं की फसल के लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकती है.