ETV Bharat / state

मसूरी में दिखा इंद्रधनुष का सतरंगी आसमान, खुशी से झूमे सैलानी - मसूरी में इंद्रधनुष का खूबसूरत नजारा

मसूरी में सोमवार शाम के समय खूबसूरत सतरंगी इंद्रधनुष देखने को मिला. इस खूबसूरत नजारे को देश-विदेश से पहुंचे सैलानियों ने अपने कैमरे में कैद किया.

mussoorie rainbow
मसूरी में इंद्रधनुष
author img

By

Published : Oct 18, 2021, 7:58 PM IST

मसूरीः पहाड़ों की रानी मसूरी में बारिश के बाद जब धूप खिली तो इंद्रधनुष का खूबसूरत नजारा देखने को मिला. जिसे देख सैलानी खुशी से झूम उठे. साथ ही अपने मोबाइल में तस्वीर लेते नजर आए. वहीं, देश-विदेश से पहुंचे सैलानी खुशनुमा मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं.

दरअसल, मसूरी में सोमवार सुबह से ही बारिश होने के साथ आसमान में काले बादल छाए हुए थे. जिससे तापमान में भारी गिरावट आ गई. देशभर से पहुंचे सैलानियों ने ठंडे और सुहावने मौसम का जमकर लुत्फ उठाया. शाम करीब छह बजे आसमान साफ हुआ तो इंद्रधनुष भी देखने को मिला. जिसे देख सैलानियों के चेहरे में अलग ही खुशी देखने को मिली. इस अद्भुत पल को लोगों ने मोबाइल में कैद किया और सोशल मीडिया पर शेयर करते नजर आए.

इंद्रधनुष के सात रंग

ये भी पढ़ेंः दारमा-व्यास घाटी में भारी बर्फबारी, खूबसूरती निखरी तो मुश्किलें भी बढ़ीं

स्थानीय निवासी देवेंद्र सिंह का कहना है कि कई दशक पूर्व इसे पनसोखा कहते थे. लंबे समय बाद इंद्रधनुष दिखता है तो बारिश का अंत माना जाता है. यानी इंद्रधनुष दिखने के बाद बारिश पर विराम लग जाता था. मसूरी अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जानी जाती है. जिसके दीदार करने के लिए देश-विदेश से पर्यटक मसूरी आते हैं. ऐसे में इंद्रधनुष के मनमोहक दृश्य को देखकर सभी लोग काफी प्रसन्न दिखे.

दिल्ली से पहुंचे पर्यटक रवि भाटिया ने बताया कि मसूरी विभिन्न प्राकृतिक रंगों से भरपूर है. मसूरी से दिखने वाली विंटर लाइन अपने आप में अद्भुत होती है, जो सर्दियों में दिखती है. वहीं, सोमवार को मालरोड पर घूमते हुए उन्हें इंद्रधनुष देखने का मिला. जो अपने आप में अद्भुत था. जिसको उन्होंने अपने कैमरे में भी कैद किया.

ये भी पढ़ेंः भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारी बर्फबारी, गंगोत्री हाईवे सुक्की में बंद

ऐसे बनता है इंद्रधनुषः बारिश या भाप के धूप के संपर्क में आने पर पानी की छोटी-छोटी बूंदे पारदर्शी प्रिज्म का काम करती हैं. सूर्य का प्रकाश उनसे गुजरते हुए सात अलग-अलग रंगों में टूट जाता है और हमें इंद्रधनुष दिखाई देता है. इंद्रधनुष (RAINBOW) में बैंगनी, नीला, आसमानी, हरा, पीला, नारंगी और लाल रंग नजर आते हैं. ये बेहद मनमोहक होता है.

जाने-माने साहित्यकार कन्हैयालाल नंदन ने तो इंद्रधनुष पर कविता ही लिख दी थी--

एक सलोना झोंका

भीनी-सी खुशबू का,

रोज़ मेरी नींदों को दस्तक दे जाता है।

एक स्वप्न-इंद्रधनुष

धरती से उठता है,

आसमान को समेट बाहों में लाता है,

फिर पूरा आसमान बन जाता है चादर,

इंद्रधनुष धरती का वक्ष सहलाता है,

रंगों की खेती से झोली भर जाता है।

इंद्रधनुष,

रोज रात

सांसों के सरगम पर,

तान छेड़

गाता है।

इंद्रधनुष रोज़ मेरे सपनों में आता है।

मसूरीः पहाड़ों की रानी मसूरी में बारिश के बाद जब धूप खिली तो इंद्रधनुष का खूबसूरत नजारा देखने को मिला. जिसे देख सैलानी खुशी से झूम उठे. साथ ही अपने मोबाइल में तस्वीर लेते नजर आए. वहीं, देश-विदेश से पहुंचे सैलानी खुशनुमा मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं.

दरअसल, मसूरी में सोमवार सुबह से ही बारिश होने के साथ आसमान में काले बादल छाए हुए थे. जिससे तापमान में भारी गिरावट आ गई. देशभर से पहुंचे सैलानियों ने ठंडे और सुहावने मौसम का जमकर लुत्फ उठाया. शाम करीब छह बजे आसमान साफ हुआ तो इंद्रधनुष भी देखने को मिला. जिसे देख सैलानियों के चेहरे में अलग ही खुशी देखने को मिली. इस अद्भुत पल को लोगों ने मोबाइल में कैद किया और सोशल मीडिया पर शेयर करते नजर आए.

इंद्रधनुष के सात रंग

ये भी पढ़ेंः दारमा-व्यास घाटी में भारी बर्फबारी, खूबसूरती निखरी तो मुश्किलें भी बढ़ीं

स्थानीय निवासी देवेंद्र सिंह का कहना है कि कई दशक पूर्व इसे पनसोखा कहते थे. लंबे समय बाद इंद्रधनुष दिखता है तो बारिश का अंत माना जाता है. यानी इंद्रधनुष दिखने के बाद बारिश पर विराम लग जाता था. मसूरी अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जानी जाती है. जिसके दीदार करने के लिए देश-विदेश से पर्यटक मसूरी आते हैं. ऐसे में इंद्रधनुष के मनमोहक दृश्य को देखकर सभी लोग काफी प्रसन्न दिखे.

दिल्ली से पहुंचे पर्यटक रवि भाटिया ने बताया कि मसूरी विभिन्न प्राकृतिक रंगों से भरपूर है. मसूरी से दिखने वाली विंटर लाइन अपने आप में अद्भुत होती है, जो सर्दियों में दिखती है. वहीं, सोमवार को मालरोड पर घूमते हुए उन्हें इंद्रधनुष देखने का मिला. जो अपने आप में अद्भुत था. जिसको उन्होंने अपने कैमरे में भी कैद किया.

ये भी पढ़ेंः भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारी बर्फबारी, गंगोत्री हाईवे सुक्की में बंद

ऐसे बनता है इंद्रधनुषः बारिश या भाप के धूप के संपर्क में आने पर पानी की छोटी-छोटी बूंदे पारदर्शी प्रिज्म का काम करती हैं. सूर्य का प्रकाश उनसे गुजरते हुए सात अलग-अलग रंगों में टूट जाता है और हमें इंद्रधनुष दिखाई देता है. इंद्रधनुष (RAINBOW) में बैंगनी, नीला, आसमानी, हरा, पीला, नारंगी और लाल रंग नजर आते हैं. ये बेहद मनमोहक होता है.

जाने-माने साहित्यकार कन्हैयालाल नंदन ने तो इंद्रधनुष पर कविता ही लिख दी थी--

एक सलोना झोंका

भीनी-सी खुशबू का,

रोज़ मेरी नींदों को दस्तक दे जाता है।

एक स्वप्न-इंद्रधनुष

धरती से उठता है,

आसमान को समेट बाहों में लाता है,

फिर पूरा आसमान बन जाता है चादर,

इंद्रधनुष धरती का वक्ष सहलाता है,

रंगों की खेती से झोली भर जाता है।

इंद्रधनुष,

रोज रात

सांसों के सरगम पर,

तान छेड़

गाता है।

इंद्रधनुष रोज़ मेरे सपनों में आता है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.