मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में सोमवार को दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदली. सोमवार को जहां दोपहर तक मसूरी में धूप खिली हुई थी तो वहीं दोपहर बाद हुई अचानक बारिश ने लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत दी. तेज हवाओं और गरज के साथ हुई बारिश के बाद तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई. जिससे लोगों ठंड का अहसास हुआ.
बीते एक हफ्ते से मसूरी में मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. रोज सुबह अच्छी खासी धूप के बाद दोपहर होते-होते बारिश हो जाती है. जिसके बाद मौसम सुहाना हो जाता है. बीते एक हफ्ते में कई बार मसूरी और आसपाल के इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हो चुकी है.
पढ़ें- प्रवासियों की व्यवस्था के लिए एक्टिव हुई सरकार, हरीश चंद्र सेमवाल को मिली जिम्मेदारी
अप्रैल के आखिर और मई की शुरूआत में हुई इस बैमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी है. वहीं किसानों की मुश्किलें भी बढ़ाई है. बारिश और ओलावृष्टि के कारण फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है.