ETV Bharat / state

देहरादून सहित पहाड़ी इलाकों में बारिश से बढ़ी ठंड, येलो अलर्ट जारी

देहरादून सहित कई जिलों में आज बारिश हो रही है. ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात हो रहा है. बारिश की वजह से प्रदेश के तापमान में गिरावट आई है.

बारिश
पहाड़ी इलाकों में बारिश
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 10:38 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के कई जिलों में देर रात से लगातार बारिश हो रही है. सर्दी के मौसम में बारिश से तापमान में गिरावट आई है. इस वजह से ठिठुरन बढ़ गई है. दिसंबर माह में होने वाली बारिश ने सर्दी में पहले से अधिक पारा गिरा दिया है. वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी जारी है. उत्तराखंड में मैदानी और पहाड़ी इलाकों में होने वाली इस हल्की व मध्यम बारिश को गेहूं की खेती के लिए फायदेमंद बताया जा रहा है.

देहरादून सहित पहाड़ी इलाकों में बारिश

पहाड़ों की रानी मसूरी में भी बारिश

पहाड़ों की रानी मसूरी में भी मौसम ने करवट ली है. देर रात से हो रही बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. साथ ही ठंडी हवाओं के चलने से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. ठंड के कारण पर्यटक भी होटलों में कैद रहे, जिससे माल रोड पर सुबह के समय सन्नाटा पसरा हुआ नजर आया. वहीं, तापमान में आई भारी गिरावट के चलते मसूरी में बर्फबारी होने की पूरी संभावना बन गई है. ठंड से बचने के लिए लोग हीटर, अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है.

ये भी पढ़ें: IMA पासिंग आउट परेड का बारिश से हुआ स्वागत, एक घंटे बाद कार्यक्रम शुरू

रामनगर में बदला मौसम का मिजाज

रामनगर में शीतलहर के साथ मौसम का मिजाज भी बदल गया है. आज सुबह से ही ठंडी-ठंडी हवाओं के साथ बादलों का गरजना शुरू है. मौसम देख कर अनुमान लग रहा है कि कुछ ही देर में तेज बारिश शुरू होने वाली है. आपको बता दें कि आज सुबह से ही बादलों ने सूर्य को घेर कर रखा है. जिससे सुबह से ही रामनगर में अंधेरा छाया हुआ है. वहीं, बादल लगातार गरज रहे हैं, जिससे तापमान में भी भारी गिरावट आई है. सुबह से कोहरा और शीतलहर की मार से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के कई जिलों में देर रात से लगातार बारिश हो रही है. सर्दी के मौसम में बारिश से तापमान में गिरावट आई है. इस वजह से ठिठुरन बढ़ गई है. दिसंबर माह में होने वाली बारिश ने सर्दी में पहले से अधिक पारा गिरा दिया है. वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी जारी है. उत्तराखंड में मैदानी और पहाड़ी इलाकों में होने वाली इस हल्की व मध्यम बारिश को गेहूं की खेती के लिए फायदेमंद बताया जा रहा है.

देहरादून सहित पहाड़ी इलाकों में बारिश

पहाड़ों की रानी मसूरी में भी बारिश

पहाड़ों की रानी मसूरी में भी मौसम ने करवट ली है. देर रात से हो रही बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. साथ ही ठंडी हवाओं के चलने से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. ठंड के कारण पर्यटक भी होटलों में कैद रहे, जिससे माल रोड पर सुबह के समय सन्नाटा पसरा हुआ नजर आया. वहीं, तापमान में आई भारी गिरावट के चलते मसूरी में बर्फबारी होने की पूरी संभावना बन गई है. ठंड से बचने के लिए लोग हीटर, अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है.

ये भी पढ़ें: IMA पासिंग आउट परेड का बारिश से हुआ स्वागत, एक घंटे बाद कार्यक्रम शुरू

रामनगर में बदला मौसम का मिजाज

रामनगर में शीतलहर के साथ मौसम का मिजाज भी बदल गया है. आज सुबह से ही ठंडी-ठंडी हवाओं के साथ बादलों का गरजना शुरू है. मौसम देख कर अनुमान लग रहा है कि कुछ ही देर में तेज बारिश शुरू होने वाली है. आपको बता दें कि आज सुबह से ही बादलों ने सूर्य को घेर कर रखा है. जिससे सुबह से ही रामनगर में अंधेरा छाया हुआ है. वहीं, बादल लगातार गरज रहे हैं, जिससे तापमान में भी भारी गिरावट आई है. सुबह से कोहरा और शीतलहर की मार से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.