देहरादून: प्रदेश में मौसम ने अपना मिजाज बदलना शुरू कर दिया है. राजधानी देहरादून और मसूरी में आज बादल छाए होने के साथ ही हल्की धूप खिली हुई है. बता दें कि 22 फरवरी के बाद से ही मौसम साफ बना हुआ था. जिसके बाद अब 25 फरवरी के बाद से एक बार फिर बारिश और बर्फबारी की संभावना है.
वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश में 25 फरवरी यानी सोमवार से मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा. इस दौरान प्रदेश के मैदानी जनपदों देहरादून, हरिद्वार और उधम सिंह नगर में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश की भी संभावना है.
वहीं प्रदेश के 3500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले पहाड़ी जनपदों जैसे उत्तरकाशी, चमोली, और पिथौरागढ़ के कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार बताये जा रहे हैं. मौसम में ये बदलाव आगामी 28 फरवरी तक बना रहेगा.